UP Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) ने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं कांग्रेस (Congress) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है. कांग्रेस और बीएसपी की तरफ से कोई उम्मीदवार न होने की वजह से चुनाव में मुकबला बीजेपी और सपा के बीच है. सपा 'इंडिया' गठबंधन में शामिल है, जिसमें कांग्रेस भी है. ऐसे में कांग्रेस घोसी उपचुनाव में सपा को समर्थन कर सकती है.


वहीं बीएसपी न 'इंडिया' गठबंधन और न ही एनडीए का हिस्सा है. ऐसे में मायावती की तरफ से घोसी उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने के फैसले पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने हमला बोला है. फतेहपुर पहुंचे शिवपाल यादव से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि मायावती घोसी उपचुनाव में खुलकर सामने नहीं आ रही हैं, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "जाकर उनसे पूछिए कि उन्हें किसका डर सता रहा है, ईडी का या सीबीआई का?" यही नहीं जब शिवपाल यादव से पूछा गया कि क्या समाजवादी पार्टी से मायावती डर गई हैं तो उन्होंने कहा कि सपा का डर नहीं है. सपा से थोड़े होगा डर, ये बीजेपी के लोगों से डर भगा लें.


ओम प्रकाश राजभर पर भी ली चुटकी


इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव ने ओम प्रकाश राजभर के सवाल पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि मंत्री पद का जल्द शपथ नहीं दिलाए जाने पर राजभर सपा के साथ आ जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने अखिलेश यादव के साथ संबंध पर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया. शिवपाल यादव ने कहा कि आगे-आगे चाचा और पीछे-पीछे भतीजा अब आजीवन यही देखने को मिलेगा. साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा. सपा महासचिव ने कहा कि देश प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार से पूरी तरह त्रस्त है.


ये भी पढ़ें- Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव में मायावती का फैसला तय करेगा जीत-हार? बीजेपी और अखिलेश यादव की बढ़ी मुसीबत