UP Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश में घोसी (Ghosi) विधानसभा उपचुनाव की लड़ाई बड़ी दिलचस्प हो चली है. समाजवादी पार्टी (SP) के प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) और बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के समर्थन में दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता घोसी में डेरा डाले हुए हैं. सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) भी लगातार घोसी के उपचुनाव में सक्रिय हैं. शुक्रवार को एक बार फिर शिवपाल यादव लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए घोसी के लिए रवाना हुए.


इस दौरान आजमगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने दावा किया कि घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि घोसी में योगी सरकार के अधिकांश मंत्री डेरा डाले हुए हैं क्योंकि उनके पास विभाग का कोई काम नहीं है.


केशव मौर्य पर किया तंज


वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घोसी उपचुनाव में सपा की जमानत जब्त होने के दावे पर शिवपाल यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मैनपुरी के उपचुनाव में भी वो यही दावा कर रहे थे, वह जहां-जहां जाते हैं वहां-वहां सपा की जीत होती है. बीजेपी के लिए केशव मौर्य अपशगुन हैं. विधानसभा चुनाव में सिराथू की जनता ने उन्हें हराया था.


'राजभर को कोई गंभीरता से नहीं लेता'


इसके बाद सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि उनको पूरा देश जान गया है. पहले वह प्रधानमंत्री-गृह मंत्री को गुजरात और मुख्यमंत्री को गोरखपुर भेजने की बात करते थे. पिछड़ों को बीजेपी नेताओं के जूता साफ करने की बात करते थे, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता.


'लोकसभा चुनाव भी करा सकती है केंद्र सरकार'


साथ ही शिवपाल यादव ने केंद्र सरकार की तरफ से संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर कहा कि सरकार सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकती है. वन नेशन-वन इलेक्शन के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि इस पर फैसला इंडिया गठबंधन की मीटिंग में लिया जाएगा. इंडिया गठबंधन की मीटिंग में फैसला होने के बाद ही इस पर कुछ बोल सकते हैं. संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर सपा महासचिव ने संभावना जताई है कि सरकार समय से पहले लोकसभा चुनाव भी करा सकती है.


ये भी पढ़ें- Hapur Advocate Lathi Charge: हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की जयंत चौधरी ने की निंदा, योगी सरकार से की ये मांग