UP By-Election 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) जिले के घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर इन दिनों जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. इस कड़ी में घोसी उपचुनाव में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए ओबीसी दलित नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया. साथ ही उनकी तुलना कोबरा नाग से कर दी.
घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में रविवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए केशव प्रसाद मौर्य समेत लगभग एक दर्जन मंत्री और विधायक पहुंचे. इसमें कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, ऊर्जा मंत्री एक शर्मा, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पूर्व विधायक विजय राजभर, पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर सहित कई दिग्गज नेता शामिल थे. इन्होंने जनता से बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को वोट देने की अपील की. इस जनसभा में बीजेपी के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद भी अपने लोगों को मंच से संबोधित करते हुए अखिलेश यादव को खूब खरी खोटी सुनाई.
'जनता साइकिल पंचर करने का काम करेगी'
इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि घोसी उपचुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद है, 2024 ही नहीं 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव का भी शंखनाद है. इस समय जनमानस की जो आवाज है वो बीजेपी के पक्ष में है, कमल के पक्ष में है और मुझे पूरा विश्वास है कि घोसी में कमल खिलेगा, साइकिल पंचर थी और इस बार फिर जनता साइकिल पंचर करने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें- Seema Haider: साध्वी प्राची ने सीमा हैदर और उसके बच्चों को लेकर कर दी बड़ी मांग, नागरिकता को लेकर कही ये बात