UP Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) के पुलिस लाइन में गुरुवार की शाम को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए. घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर होने जा रहे उपचुनाव के प्रचार से आजमगढ़ लौटे केशव मौर्य ने कहा कि वहां पर कमल खिल रहा है और सपा (SP) की साइकिल न सिर्फ पंचर होगी बल्कि उनकी जमानत भी जब्त होगी.


हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे केशव मौर्य को पुलिसकर्मियों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद वहां बीजेपी जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह और प्रदेश कार्य समिति सदस्यों के साथ-साथ पार्टी के दूसरे नेताओं ने उनको फूल देकर स्वागत किया. इसके बाद केशव मौर्य ने कहा कि वह खुद आश्चर्यचकित हैं कि बीजेपी को वहां इतना बड़ा जन समर्थन मिल रहा है. वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि आजमगढ़ समेत प्रदेश की सभी 80 सीटों पर एनडीए की जीत होगी. केशव मौर्य पुलिस लाइन से आजमगढ़ के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने को पहुंचे.


'साइकिल पंचर करने का काम करेगी जनता'


बता दें कि इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि घोसी उपचुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद है, 2024 ही नहीं 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव का भी शंखनाद है. इस समय जनमानस की जो आवाज है वो बीजेपी के पक्ष में है, कमल के पक्ष में है और मुझे पूरा विश्वास है कि घोसी में कमल खिलेगा, साइकिल पंचर थी और इस बार फिर जनता साइकिल पंचर करने का काम करेगी. यही नहीं एक जनसभा में केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए ओबीसी दलित नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया. साथ ही उनकी तुलना कोबरा नाग से कर दी थी. घोसी उपचुनाव में बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह में मुख्य मुकाबला है.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा के चुनावी दंगल में मायावती अकेले ठोकेंगी ताल, बसपा सांसदों में क्यों है बेचैनी?