Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव के पोस्ट पर केशव मौर्य ने ली चुटकी, कहा- 'साइकिल पंचर करने को...'
Ghosi By-Election 2023: घोसी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सपा की ओर से सुधाकर सिंह मैदान में हैं. घोसी सीट दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है.
UP Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) में सोशल मीडिया वॉर की शुरुआत हो गई है. बुधवार को ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि घोसी की जनता उनके साथ है. उन्होंने लिखा था कि सपा के उम्मीदवार सुधाकर करेंगे सुधार, घोसी फिर एक बार साइकिल के साथ. अब इस पोस्ट पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने निशाना साधा है.
केशव मौर्य ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि घोसी में सपा की हार होगी. उन्होंने लिखा, "सपा की होगी घोसी में हार, दारा सिंह चौहान और कमल की चल रही बयार, साइकिल पंचर करने को जन-जन तैयार." इससे पहले भी अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच जमकर जुबानी बयानबाजी होती रही है. दोनों ही नेता एक-दूसरे को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते.
दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई घोसी सीट
बता दें कि घोसी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सपा की ओर से सुधाकर सिंह मैदान में हैं. दरअसल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा ने बीजेपी छोड़कर आए दारा सिंह चौहान को घोसी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. वह चुनाव जीत गए, लेकिन ज्यादा दिन सपा में नहीं टिके. उन्होंने सपा से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया. साथ ही उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे से ही घोसी की सीट खाली हुई, जिसकी वजह से उपचुनाव होने जा रहे हैं. घोसी सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव होगा और 8 सितंबर को परिणाम बनाएंगे.
ये भी पढ़ें- Explained: सपा में विलय के बाद भतीजे अखिलेश के लिए शिवपाल यादव ने झोंकी ताकत, चाचा को कितना मिला सम्मान?