Ghosi Bypoll 2023: वोटिंग से पहले BJP पर बरसे अखिलेश, पूछा- 'डबल इंजन की सरकार ने किसी की आय बढ़ाई हो तो बताओ'
Akhilesh on BJP: घोसी के जिस मैदान में आज का कार्यक्रम था वहां हजारों की भीड़ उमड़ी थी. भीड़ को देखकर अखिलेश ने कहा कि ये जनसमर्थन बता रहा है कि सुधाकर बंपर वोटों से जीतेंगे.
Akhilesh Yadav attack on BJP: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग होनी है. इससे पहले बीजेपी और समाजवादी पार्टी में राजनीतिक बयानबाजी जारी है. आज घोसी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान सुधाकर सिंह ने कहा कि वो ही घोसी वासियों की सुध लेंगे, बीजेपी सरकार ने लाल किले से लखनऊ तक हमेशा झूठ बोला है. बता दें कि अखिलेश यादव भी आज घोसी उपचुनाव में प्रचार के लिए घोसी में थे जहां उन्होंने सुधाकर सिंह के पक्ष में प्रचार किया और बीजेपी को खूब घेरा.
पूर्व सीएम अखिलेश ने अपने भाषण की शुरुआत दारा पर निशाना साधते हुए की. अखिलेश ने कहा कि जो पलायन करने वाले लोग हैं, जिन्होंने पलायन किया है, जिन्होंने लोकतंत्र का विश्वास तोड़ा है घोसी उन्हें इस बार विधानसभा में सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि अगर इस विधानसभा की कोई सुध लेने वाला है तो वह सुधाकर ही है. सुधाकर आम लोगों के प्रत्याशी हैं. येआपके प्रत्याशी हैं, इनको जहां चाहो,चट्टी चौराहे पर रोक लो, यह आपके नेता हैं.
घोसी में जुटी हजारों की भीड़
घोसी के जिस मैदान में आज का कार्यक्रम था वहां हजारों की भीड़ उमड़ी थी. भीड़ को देखकर अखिलेश ने कहा कि ये जनसमर्थन बता रहा है कि सुधाकर बंपर वोटों से जीतेंगे. अखिलेश ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि शायद ही कोई मंत्री हो जो घोसी न आया हो, न जाने कितने मंत्री आए हुए है. उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक मंत्री एक किसान के हाथ को पकड़ कर खेतों में घूम रहे थे.
मंत्री के जाने के बाद जब पत्रकार ने किसान से पूछा कि कौन जीतेगा, जिसके जवाब में उसने सुधाकर का नाम लिया. अखिलेश ने कहा कि तमाम मंत्री सिर्फ धोखा देने आ रहे हैं. अखिलेश ने जनता से सवाल किया कि क्या डबल इंजन की सरकार ने किसी किसान की आय दोगुनी की हो तो बताओ.
दारा सिंह पर साधा निशाना
अखिलेश ने कहा ये पहले विधायक है जो अपने स्वार्थ में पलायन कर रहे है, क्योंकि ये अपना स्वार्थ देख रहे हैं. अगर यह आपकी जीवन में बदलाव लाते हैं तो कुछ ना कुछ आपकी सुविधा के लिए करते. ये लड़ाई 24 के चुनाव का संदेश है पहले यहां सुधाकर नहीं थे. इसलिए बाहर से लोग चुनाव लड़ाने के लिए लाने पड़े थे.
ये भी पढ़ें: UP Politics: इमरान मसूद बसपा से निष्कासित, कांग्रेस से इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव