Ghosi Bypoll Result 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव हुए थे, जिसकी मतगणना आज हो रही है. 15 वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जहां एक ओर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बढ़त बनाई हुई है. वहीं बीजेपी लगातार इस उपचुनाव में दूसरे नंबर पर कायम है. फिलहाल सबसे बड़ी बात यह है कि इस उपचुनाव में बीजेपी और सपा के आगे दूसरे दलों के प्रत्याशी फेल साबित हुए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर नोटा काबिज है.
दरअसल 5 सितंबर को होने वाले घोसी उपचुनाव के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में थे. इस उपचुनाव में बीजेपी और सपा के बीच कड़ी टक्कर के कयास लगाए गए थे. कुछ ऐसा ही नजारा उपचुनाव की मतगणना में दिखाई दे रहा है. बसपा की ओऱ से किसी भी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा गया था. यहीं कारण है कि सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
सपा-बीजेपी के बाद तीसरे पायदान पर नोटा
ऐसे में 15 वें राउंड की वोटिंग के बाद समाजवादी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को 58,771 वोट मिल गए हैं. इसके अलावा बीजेपी प्रत्याशी 38,056 वोट ही प्राप्त कर पाए हैं. ऐसे में दोनों के बीच 20,715 वोटों का फासला देखा जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि सपा और बीजेपी के बाद इस सीट पर तीसरे नंबर पर किसी दल का प्रत्याशी नहीं बल्की नोटा काबिज है. जिसे 15 वें राउंड की काउंटिंग तक 827 वोट मिले हैं. बता दें कि जहां इस उपचुनाव में बसपा प्रमुख ने अपनी ओर से क्सी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा था, वहीं उन्होंने अपने समर्थकों से इस चुनाव में नोटा का बदन दबाने की अपील की थी.
भारी सुरक्षा के बीच हो रही मतगणना
फिलहाल घोसी उपचुनाव पर मतगणना 34 राउंड में होनी है. बता दें कि उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन ने मतगणना स्थल की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है. वहीं सीसीटीवी कैमरों से लगातार मतगणना स्थल की निगरानी कराई जा रही है. मतगणना स्थल पर जिली परशासन ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है. मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था में 600 आरक्षी, 2 कंपनी PAC, 2 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ ही 3 सीओ, 17 निरीक्षक, 78 उपनिरीक्षक की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें:
Lok Sabha Elections 2024: 'लोकसभा चुनाव में UP से ही रोकेंगे BJP का विजय रथ', चंद्रशेखर आजाद ने भरी हुंकार