Ghosi Bypoll Result 2023: घोसी उपचुनाव में सपा जीत के करीब, बीजेपी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या बोले भूपेंद्र चौधरी
Ghosi Bypoll Result: घोसी उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी. सपा के टिकट पर 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में यह सीट जीतने वाले दारा सिंह चौहान के जुलाई में इस्तीफे दिया था और इसलिए उपचुनाव हुआ.

Ghosi Bypoll Result 2023: घोसी उपुचनाव में समाजवादीपार्टी की जीत लगभग हो गई है, क्योंकि सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह करीब 40 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने घोसी उपचुाव के रिजल्ट से पहले कहा- "क्या विपक्ष अब ईवीएम, सरकारी मशीनरी और चुनाव आयोग पर सवाल उठाएगा? एक राजनीतिक दल के रूप में हम इस नतीजे की समीक्षा करेंगे और घोसी के लोगों की सेवा के लिए आगे की योजना बनाएंगे."
इसके साथ ही यूपी बीजेपी प्रमुख भूपेंद्र चौधरी ने घोसी की जनता का भी धन्यवाद दिया. वहीं बीजेपी के सहयोगी दल सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने ने कहा घोसी की जनता ने जो फैसला किया है, हम उसका स्वागत करेंगे. हमसे जो गलती रह गई, उन कमियों को दूर करेंगे और लोकसभा चुनाव में पूरी मजबूती से उतरेंगे. घोसी उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी. सपा के टिकट पर 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में यह सीट जीतने वाले दारा सिंह चौहान के जुलाई में इस्तीफे दिया था और इसलिए यहां उपचुनाव हुआ.
पिछले विधानसभा चुनाव में दारा सिंह चौहान ने बीजेपी को हराया था
बता दें कि सपा से इस्तीफा देकर दारा सिंह चौहान बीजेपी में लौट आए थे. बीजेपी ने उन्हें उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन सपा ने उनके मुकाबले सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा. साल 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चौहान ने भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार राजभर को 22,216 मतों के अंतर से हराया था. इस उपचुनाव में दारा सिंह चौहान को एनडीए के सहयोगियों अपना दल (सोनेलाल), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी और पूर्व सपा सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) का समर्थन मिला.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

