Ghosi Bypoll Result 2023 Highlights: घोसी उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह जीते, 42 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी के दारा सिंह चौहान को हराया
Ghosi Bypoll Result 2023 Highlights: यूपी की घोसी सीट पर बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच मुकाबला था. सपा के सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को बड़े अंतर से हराया है.
UP By-Election Result 2023: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की जीत ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की भी जीत है. इससे यह साबित हो गया है कि जनता ने इस विपक्षी गठबंधन को स्वीकार कर लिया है.
UP Bypolls Result 2023: घोसी विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने जनता को धन्यवाद कहा है. इस दौरान सुधाकर सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर तंज कसते हुए अपना मित्र बताया.
घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह की जीत हुई है. वहीं इस जीत को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा-"घोसी के विधानसभा उप चुनाव के साथ-साथ उप्र जिला पंचायत उपचुनावों में लखनऊ, मिर्जापुर, जालौन, बहेड़ी में सपा उम्मीदवारों की बड़ी जीत पर सभी मतदाताओं, सभी विजयी प्रत्याशियों, सक्रिय नेतागणों-पदाधिकारियों, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं-साहसी बूथ रक्षकों को बधाई, धन्यवाद और शुभकामनाएँ!!!"
घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को कुल 81,668 वोट मिले. इस उपचुनाव में सुधाकर सिंह की 42,759 वोटों के अंतर से जीत हुई है.
UP Bypoll Result 2023: यूपी के घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 42,759 वोटों से हरा दिया है.
घोसी सीट पर सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 30वें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार चौहान से करीब 37 हजार वोटों से आगे हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के अनुसार अब तक 1,14,383 वोट मिले हैं, वहीं चौहान को 77,136 वोट मिले हैं.
UP By-Election 2023: घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की बढ़त पर पार्टी नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि यह परिणाम धोखेबाज नेताओं के लिए एक सबक है. घोसी, मऊ,पूर्वांचल और आजमगढ़ का इलाका समाजवादी का है. अखिलेश यादव को धोखा देने का जो काम दारा सिंह चौहान ने किया था, जिसका जवाब वहां की जनता ने दे दिया. घोसी की जनता का हृदय से आभार.
UP Bypolls Result 2023: घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की बढ़त पर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि क्या विपक्ष अब ईवीएम, सरकारी मशीनरी और चुनाव आयोग पर सवाल उठाएगा? एक राजनीतिक दल के रूप में, हम परिणामों की समीक्षा करेंगे और घोसी के लोगों की सेवा के लिए आगे की योजना बनाएंगे.
UP Bypolls Result 2023: घोसी उपचुनाव में उनतीसवें चक्र की मतगणना के बाद सपा को अभी तक 1,10, 930 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी को 74, 362, जबकि नोटा पर 1538 मत पड़े हैं. इस तरह कुल 1,95,139 वोटों की गिनती हो चुकी है. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 36,568 मत से आगे है.
Ghosi By Election Result 2023: घोसी उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स'पर एक वीडियो पोस्ट किया है और कहा है कि महिलाओं ने जिस प्रकार घोसी में सपा की जीत के लिए वोट डाला है, उसके लिए सबको बहुत-बहुत धन्यवाद. ये बीजेपी सरकार में लगातार बढ़ती महंगाई और लगातार घटती कमाई की दोहरी मार झेल रहे परिवारों का आक्रोश हैस, जिसने वोट बनकर बीजेपी को हराया है.
घोसी उपचुनाव की मतगणना में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह लगातर बढ़त बनाए हुए हैं. इस समय सुधाकर सिंह 42 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं और बीजेपी के दारा सिंह चौहान काफी पीछे रह गए हैं. वहीं सपा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर सुधाकर सिंह को रिजल्ट से पहले जीत की बधाई दे दी है.
घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के बीच सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बयान सामने आया है. सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा- घोषी की जनता के फैसले का हम स्वागत करते हैं. विपक्ष वाले जब हारते हैं तो EVM का दोष देते हैं लेकिन अब तो यह प्रमाण हो गया है कि EVM सही है.
घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह जीत की तरफ बढ़ रहे हैं और बीजेपी के दारा सिंह चौहान जीत से काफी दूर हैं. वहीं इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट करते हुए एक गाना शेयर किया है. जिसमें अखिलेश यादव ने कैप्शन लिखा-"घोसी की जनता ने भाजपा को ‘पचास हजारी पछाड़’ दी है. ये भाजपा की राजनीतिक ही नहीं, नैतिक हार भी है."
घोसी उपचुनाव की मतगणना में 26वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. इस दौरान सपा के सुधाकर सिंह 35033 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं इसी बीच समाजवादी पार्टी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा-"घोसी विधानसभा उपचुनाव में जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर विजयी हुए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री सुधाकर सिंह जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!"
घोसी उपचुनाव की मतगणना की 24वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इस राउंड के अनुसार सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 30626 वोट से आगे निकल चुके हैं, वहीं बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान जीत से काफी दूर हैं.
घोसी उपचुनाव की मतगणना में सपा उम्मीदवार 27 हजार वोटों से आगे हैं. इसी बीच बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के सिर हार का ठीकरा फोड़ा है. संजय निषाद ने कहा कि उपचुनाव में मतदाता पार्टियों के बजाय उम्मीदवार के चेहरे पर वोट डालते हैं, घोसी में भी लोगों ने उम्मीदवार के चेहरे पर ही मतदान किया. इसके अलावा बीजेपी के कुछ लोगों ने भितरघात भी किया है, बीजेपी के कुछ लोगों ने संजय निषाद का विरोध कराकर अपना ही नुकसान कराया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा की जानी चाहिए.
घोसी उपचुनाव की मतगणना में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह 27 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. इसी बीच रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव और सुधाकर सिंह को बधाई दी है. जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- "बड़ी जीत दर्ज करा कर #INDIA का हौसला बढ़ाने के लिए घोसी, उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को धन्यवाद! घोसी से प्रत्याशी, श्री सुधाकर सिंह जी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अखिलेश यादव जी को बधाई!"
घोसी उपचुनाव की 23वें राउंड की मतगणना में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 27 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. इसी बीच यूपी कांग्रेस ने भी बधाई दी है, यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- "प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अपील को घोसी की जनता ने अपने दिल में जगह दी. इस उपचुनाव में INDIA गठबंधन के प्रत्याशी की जीत इस बात का ऐलान करती है कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों और नफ़रत के बाजार से जनता परेशान हो चुकी है. तय मानिए! 2024 में उत्तर प्रदेश की जनता ने NDA को विदा करने का मन बना लिया है."
घोसी उपचुनाव की हो रही मतगणना के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश यादव ने कहा घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है! घोसी ने सिर्फ समाजवादी पार्टी के नहीं बल्कि 'इंडिया गठबंधन' के प्रत्याशी को जिताया है, और अब यही आनेवाले कल का भी परिणाम होगा. ये सकारात्मक राजनीति की जीत है और साम्प्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार है. ये दलीय संकीर्ण विचारधारा और जाति बंधन से ऊपर उठकर, उस प्रत्याशी की जीत है जिसके काम करने की आशा है और नाकाम प्रत्याशी की पराजय है.
घोसी उपचुनाव की मतगणना में सपा को लगातार बढ़त मिल रही है और इसी बीच वाराणसी में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की तस्वीर पर कालिख पोती गई है. सपा के सहयोगी दल राष्ट्रीय समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कालिख पोती है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव की प्रतिमा को मिठाई खिलाकर सपा के बढ़त पर बधाई दी और सपा की बढ़त पर जश्न मनाया.
घोसी उपचुनाव की 20वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. अब तक की मतगणना में सपा को 77994, बीजेपी को 53722 और नोटा को 1127 वोट मिले हैं. इस प्रकार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 24272 वोट से आगे चल रहे हैं और बीजेपी के दारा सिंह चौहान काफी पीछे हैं.
घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 25133 वोट से आगे चल रहे हैं. 19 वें राउंड की मतगणना के अनुसार सपा उम्मीदवार को 74946 वोट, बीजेपी को 49813 और नोटा को 1054 वोट मिले हैं. इस प्रकार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 25135 वोट से आगे चल रहे हैं. इस उपचुनाव में बीजेपी ने सपा से बीजेपी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि सुधाकर सिंह के आगे दारा सिंह चौहान अपना जादू नहीं चला पाए हैं, दारा सिंह चौहान काफी वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं.
घोसी उपचुनाव की मतगणना के बीच सपा नेता शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा नेता शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए अपनी और अपने भतीजे अखिलेश की फोटो शेयर कर समाजवादी पार्टी जिंदाबाद लिखा है.
घोसी उपचुनाव की मतगणना चल रही है और जिसमें सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह काफी वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं इस उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करने वाले ओम प्रकाश राजभर अपना जादू नहीं चला पाए हैं. क्योंकि वह राजभर वोट बैंक को अपना कहते थे लेकिन मतगणना का रिजल्ट कुछ और ही नजर आ रहा है.
घोसी उपचुनाव की मतगणना के बीच समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने घोसी उपचुनाव में ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि घोसी परिणाम उन लोगों के लिए एक संदेश है जिन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और यह उन दलबदलुओं के लिए है जो सत्ता की मलाई चाटने का काम करते हैं. सपा विकास की राजनीति करती है और जनता के साथ रहती है.
घोसी उपचुनाव की मतगणना के 18वें राउंड का नतीजा सामने आ गया है. इस राउंड में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह 24599 वोट से आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान काफी वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं.
घोसी उपचुनाव के सत्रहवें वें चक्र की मतगणना का अपडेट सामने आया है. इस अपडेट के अनुसार सपा -66707, बीजेपी- 43784, नोटा- 937 वोट के साथ तीसरे स्थान पर है. इस प्रकार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह इस समय 22923 वोट से आगे चल रहे हैं.
घोसी उपचुनाव के मतगणना के बीच सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा नेता स्वामी प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पिछली बार घोसी विधानसभा जीती थी और इस बार भी जीतेगी, यह मैं बहुत पहले से कह रहा हूं. अभी कई राउंड की गिनती बाकी है. वोटों की गिनती खत्म होते ही सपा उम्मीदवार 40,000 वोटों के अंतर से जीतेंगे.
विधानसभा उपचुनाव पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि "समाजवादी पार्टी ने पिछली बार घोसी विधानसभा जीती थी और इस बार भी जीतेगी, यह मैं बहुत पहले से कह रहा हूं. अभी कई राउंड की गिनती बाकी है. वोटों की गिनती खत्म होते ही सपा उम्मीदवार 40,000 वोटों के अंतर से जीतेंगे, ऐसा अनुमान लगाया गया है.''
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की बढ़त अब 22132 वोटों की हो गई है. उन्हें अब तक 63050 वोट मिले हैं. दारा सिंह चौहान को 40918 मत हासिल हुए हैं.
घोसी में 14 राउंड के बाद सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी और भाजपा के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर 19028 वोटों के अंतर से अपनी बढ़त मजबूत कर ली है. सुधाकर सिंह को अब तक 54963 वोट मिले हैं, वहीं चौहान को 35935 वोट मिले हैं.
सपा- 51844
भाजपा- 32400
नोटा- 702
इस प्रकार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह-19444 वोट से आगे
घोसी में 12वें राउंड के बाद 18215 वोट से सुधाकर सिंह (सपा) आगे चल रहे हैं. जिस तरीके से हर राउंड के बाद बीजेपी के दारा सिंह चौहान पिछड़ रहे हैं, ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
घोसी उपचुनाव में भाजपा और सपा की की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. भाजपा ने उपचुनाव में मंत्रियों की फौज उतार दी थी. भाजपा ने पिछड़ी जाति के वोटरों को साधने के लिए ओपी राजभर, निषाद वोटरों को साधने के लिए संजय निषाद, कुर्मी वोटरों को साधने के लिए स्वतंत्र देव सिंह, ब्राह्मण वोटरों को साधने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मुस्लिम समाज के पसमांदा वोटरों को साधने के लिए दानिश आजाद अंसारी को घोसी के रण में उतरा था. इधर, सपा की तरफ से अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत कई नेताओं ने प्रचार किया था. शिवपाल तो नामांकन के बाद से ही घोसी में डटे रहे.
घोसी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाते जा रहे हैं. 15732 वोटों की बढ़त के साथ उन्हें अबतक 43832 वोट मिले हैं. वहीं दारा सिंह चौहान 28100 वोट के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.
घोसी उपचुनाव में अबतक 10 राउंड में से 2 राउंड में ही दारा सिंह चौहान आगे निकल सके हैं. जबकि आठ राउंड में वो सुधाकर सिंह से पीछे रहे हैं. 7 और 8 राउंड में ही आगे निकल पाए दारा सिंह चौहान.
घोसी उपचुनाव में 10वें चरण की गणना के बाद सुधाकर सिंह को 38633 वोट मिले हैं, जबकि दारा सिंह चौहान को अब तक 26496 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 12132 वोट से आगे हो गए हैं.
घोसी उपचुनाव में 9वें राउंड की मतगणना के बाद सुधाकर सिंह ने 9342 वोट की मजबूत बढ़त बना ली है. बीजेपी के दारा सिंह चौहान बहुत ज्यादा पीछे हो गए हैं. सपा उम्मीदवार को अबतक 34017 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के खाते में 24675 वोट आए हैं.
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वोटों की गिनती लगातार जारी है, जिसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस' (INDIA) के बीच पहला बड़ा चुनावी मुकाबला माना जा रहा है.
घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की शुक्रवार को चौथे दौर की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर अपनी बढ़त मजबूत करते हुए भाजपा के दारा सिंह चौहान से 6885 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, आठवें राउंड की गिनती के बाद सुधाकर सिंह को 29030 वोट मिले हैं, जबकि चौहान को अब तक 22145 वोट मिले हैं.
घोसी उपचुनाव की मतगणना के सातवें राउंड के बाद सुधाकर सिंह (सपा) 7185 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान की हालत थोड़ी सुधरी है, लेकिन अंतर अभी ज्यादा कम नहीं हुआ है.
घोसी उपचुनाव के छठवें राउंड की मतगणना का अपडेट
भाजपा- 14228
सपा- 22785
इस प्रकार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 8557 वोट से आगे
घोषी उपचुनाव में पांच राउंड की गिनती हो चुकी है. पांचवें राउंड के बाद सपा के सुधाकर सिंह ने 7019 वोट की बढ़त बना ली है. सपा उम्मीदवार को अबतक 18946 वोट मिले हैं. बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 11927 मत प्राप्त हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शुक्रवार को जारी मतगणना में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दारा सिंह चौहान पर 4067 वोटों की बढ़त बना ली है. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के अनुसार, चौथे राउंड की गिनती के बाद सुधाकर सिंह को 14286 वोट मिले, जबकि दारा सिंह चौहान को 10219 वोट मिले. मतगणना के दौरान कुल 34 दौर की गिनती होनी है.
उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह ने तीन राउंड के बाद अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है. 10334 वोट के साथ सुधाकर 1992 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के दारा सिंह चौहान को अबतक 8342 वोट मिले हैं.
DIG अखिलेश कुमार ने कहा कि घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरु हो गई है. RAF को तैनात किया गया है. लोकल फोर्स पेट्रोलिंग कर रही है. कहीं भी भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है. मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है.
घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. दूसरे राउंड में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 1372 वोटों से आगे हैं. सुधाकर सिंह को अबतक 6844 वोट मिल हैं, तो वहीं दारा सिंह चौहान के खाते में 5472 मत आए हैं.
घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना लगातार जारी है. अबतक के आंकड़ों के मुताबिक सपा के सुधाकर सिंह ने बढ़त बनाई है. सुधाकर सुबह से मतगणना स्थल पर भी डटे हुए हैं. हालांकि बीजेपी कैंडिडेट दारा सिंह चौहान अभी तक नहीं पहुंचे हैं. इसे लेकर अब सवाल उठाए जा रहे हैं.
घोसी उपचुनाव के पहले चक्र की मतगणना का अपडेट आ गया है. भाजपा को 3203 तो वहीं सपा को 3581 वोट मिले हैं. 378 वोट से सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह आगे चल रह हैं.
पांच सितंबर को हुए घोसी विधानसभा उपचुनाव में अंतिम मतदान प्रतिशत 50.77 दर्ज किया गया था. पिछले साल के विधानसभा चुनाव में घोसी में 58.59 प्रतिशत मतदान हुआ था. घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वोटों की गिनती लगातार जारी है.
घोसी उपचुनाव में दारा सिंह चौहान को एनडीए सहयोगियों अपना दल (सोनेलाल), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी और पूर्व सपा सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का समर्थन मिल रहा है. दूसरी ओर सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 'इंडिया' के घटक दलों- कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (भाकपा-माले)-लिबरेशन और सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी से समर्थन मिला है.
घोसी उपचुनाव का बीजेपी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिसे 403 सदस्यीय राज्य विधानसभा में अच्छा बहुमत हासिल है. हालांकि, इसका परिणाम 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भविष्य का संकेत हो सकता है. यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं.
घोसी उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उपचुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था. 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दारा सिंह चौहान ने भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार राजभर को 22,216 मतों के अंतर से हराया था.
घोसी उपचुनाव के लिए पहले चक्र में पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. कुल 2 लाख 17 हजार मतों की गिनती होनी है. भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के साथ कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. कुल 32 राउंड की मतगणना होनी है. कुल 14 मतगणना काउंटर (टेबल) पर गिनती होगी.
Ghosi Bypolls Result 2023: मऊ की घोसी विधानसभा के उपचुनाव में पहले पोस्ट वैलेट की गिनती हो रही है. सीसीटीवी से मतगणना पर निगरानी की जा रही है. काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं.
घोसी उपचुनाव को लेकर मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. सभी पोलिंग एजेंट्स की चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया गया है. मतगणना केंद्र सहित पूरा कलेक्ट्रेट परिसर छावनी मे तब्दील है. यूपी पुलिस के साथ सीआरपीएफ और आरएएफ के जवान भी तैनात हैं.
घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना 8 बजे से शुरू हो गई है. थोड़ी देर बाद नतीजों को लेकर रुझान आने शुरू हो जाएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सभी की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई हैं.
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी सीट पर 5 सितंबर को हुए चुनाव के बाद अब परिणाम थोड़ी देर में आ जाएंगे. उससे पहले समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की रखवाली करते देखे गए. 239 मतदान केंद्र के 455 बूथों पर मंगलवार को मतदान हुआ था. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गई है. यहां पर पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान स्ट्रांग रूम की रखवाली के लिए तैनात किए गए हैं.
राजनीतिक दलों के आंकड़ों की मानें तो इस क्षेत्र में सर्वाधिक करीब 90 हजार दलित मतदाता हैं. क्षेत्र में करीब 90 हजार मुस्लिम मतदाता बताए जाते हैं. पिछड़े वर्ग में 50 हजार राजभर, 45 हजार नोनिया चौहान, करीब 20 हजार निषाद, 40 हजार यादव, 5 हजार से अधिक कोइरी और करीब 5 हजार प्रजापति वर्ग के वोट हैं. अगड़ी जातियों में 15 हजार से अधिक क्षत्रिय, 20 हजार से अधिक भूमिहार, 8 हजार से ज्यादा ब्राह्मण और 30 हजार वैश्य मतदाता हैं.
सुधाकर सिंह 2017 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर तीसरे और 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहे थे. इस उप चुनाव में 4,30,391 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 2,31,536 पुरूष और 1,98,825 महिला मतदाता है.
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष अवलेश सिंह ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि घोसी उपचुनाव का परिणाम आते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से जुड़ी पार्टियों के टूटकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस) से जुड़ने सिलसिला शुरू हो जाएगा.
जिला प्रशासन की तरफ से मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना 14 टेबलों पर होगी, जिसके लिए 19 मतगणना टीमें बनाई गई हैं. प्रशासनिक अधिकारी मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में जुटे हुए थे.
239 मतदान केंद्र के 455 बूथों पर मंगलवार को मतदान हुआ था. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गई है. यहां पर एक तरफ पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान स्ट्रांग रूम की रखवाली के लिए तैनात किए गए थे.
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी सीट पर 5 सितंबर को हुए चुनाव के बाद अब परिणाम 8 सितंबर यानी आज आने हैं. प्रशासन ने मतगणना को लेकर अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बताया गया कि शुक्रवार को 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी.
बैकग्राउंड
Ghosi Bypolls Result 2023 Highlights: उत्तर प्रदेश (UP) के मऊ (Mau) जिले की घोसी सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के बाद आज इसके परिणाम 8 सितंबर को आए. इस चुनाव में सपा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने 40 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. घोसी उपचुनाव के लिए 239 मतदान केंद्र के 455 बूथों पर मंगलवार को मतदान हुआ था. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गई है. यहां पर पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान स्ट्रांग रूम की रखवाली के लिए तैनात किए गए थे.
इस सीट पर भाजपा के दारा सिंह चौहान का सपा के सुधाकर सिंह से कांटे का मुकाबला था. दारा सिंह की कड़ी परीक्षा थी, क्योंकि वह सपा की विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा में आए. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. सुधाकर सिंह 2017 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर तीसरे और 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहे थे.
घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुई. जिला प्रशासन की तरफ से मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं. मतगणना 14 टेबलों पर हुई, जिसके लिए 19 मतगणना टीमें बनाई गईं. प्रशासनिक अधिकारी मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में जुटे.
घोसी में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला
गौरतलब हो कि घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई थीं. इस सीट पर छह साल में चौथी बार चुनाव होने जा रहा है. घोसी उपचुनाव ऐसा चुनाव साबित होने वाला है, जो आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कई सवालों के जवाब देकर जाएगा. यहां सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है. साथ ही इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच भी है.
सपा और भाजपा ने इस सीट पर अपनी ताकत झोंक दी. अखिलेश यादव की सभा के साथ ही शिवपाल यादव ने 10 दिन घोसी में डेरा डाल दिया. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभा की. उनकी कैबिनेट के ज्यादातर मंत्रियों ने यहां प्रचार किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -