Ghosi Bypoll Result 2023: घोसी में जीत की ओर सुधाकर सिंह, सपा की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ओम प्रकाश राजभर को समझ में आ गया होगा...
Ghosi Bypoll Result 2023: घोसी उपचुनाव की मतगणना में सपा प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. सपा की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए डॉ अनुराग भदौरिया ने दारा सिंह चौहान और ओपी राजभर को दल-बदलू कहा है.

Ghosi Bypoll Result 2023: घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना के बीच सपा प्रत्याशी लगातार लंबे समय से बीजेपी पर बढ़त बनाए हुए हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी की ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अनुराग भदौरिया ने एक वीडियो जारी कर दारा सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने दारा सिंह चौहान को दल-बदलू कहकर उनपर सत्ता का लोभी होने का आरोप लगाया है.
सपा प्रवक्ता डॉ अनुराग भदौरिया का कहना है कि 'घोसी के उपचुनाव में लगातार समाजवादी पार्टी की बढ़त बनी हुई है. ये जवाब उन दल-बदलुओं को है, जो सत्ता के साथ जाने की और सत्ता की मलाई चाटने की कोशिश करते हैं. ओपा राजभर और दारा सिंह चौहान को यह समझ में आ गया होगा कि समाजवादी पार्टी विकास की राजनीति करती है, जनता के साथ होती है. इसलिए जनता उसे जीताती है.'
16 वें राउंड के बाद 22 हजार की बढ़त
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. 16 वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की बढ़त कायम है. वह अभी तक 63 हजार से ज्यादा वोट पा चुके हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को सिर्फ 40 हजार वोट ही मिले हैं. ऐसे में दोनों के बीच वोटों का फासला बढ़ कर 22 हजार के पार पहुंच गया है.
तीसरे पायदान पर नोटा
समाजवादी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को 16 चरणों की गिनती के बाद कुल 63,050 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के दारा सिंह चौहान 40,0918 वोट ही अपने नाम कर पाएं हैं. ऐसे में दोनों दलों के बीच का फासला बढ़कर 22,132 से ज्यादा वोटों तक पहुंच गया है. फिलहाल अभीतक हुई गिनती के अनुसार सपा और बीजेपी के बाद किसी अन्य दल का प्रत्याशी तीसरे स्थान पर नहीं पहुंच पाया है. दरअसल नोटा 876 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है.
इसे भी पढ़ें:
Lok Sabha Elections 2024: 'लोकसभा चुनाव में UP से ही रोकेंगे BJP का विजय रथ', चंद्रशेखर आजाद ने भरी हुंकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

