Ghosi Bypoll Result 2023: घोसी विधानसभा में हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं और इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की बड़ी जीत हुई है. घोसी में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 42 हजार से ज्यादा वोटों से हार मिली है. वहीं इस उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने मंत्रियों और नेताओं से काफी प्रचार कराया था लेकिन वह भी काम नहीं आया. इतना ही नहीं बीजेपी ने घोसी उपचुनाव के लिए माइक्रो मैनेजमेंट फॉर्मूला भी तय किया था लेकिन वह भी बीजेपी को जीत नहीं दिला पाया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चुनावी रैली की थी लेकिन घोसी में सीएम योगी का भी जादू फेल रहा.
क्या था बीजेपी का माइक्रो मैनेजमेंट फॉर्मूला
बता दें कि बीजेपी ने घोसी उपचुनाव में माइक्रो मैनेजमेंट फॉर्मूले के तहत रणनीति बनाई थी. हालांकि उसकी यह रणनीति घोसी उपचुनाव में काम में नहीं आई है. माइक्रो मैनेजमेंट फॉर्मूले के तहत बीजेपी ने हमेशा बूथ को तरजीह दी है. ऐसा ही उसने घोसी में किया, यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी जनसभा कर वोटरों से दारा सिंह चौहान को जिताने की अपील की. इतना ही नहीं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने संगठन को एकजुट रखने के लिए घोसी में डेरा जमा लिया था.
घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को कुल 81,668 वोट मिले. इस चुनाव के नतीजे से पहले ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीत का दावा करते हुए सपा विजयी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को बधाई दे दी थी. सपा मुखिया ने कहा था कि घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है, घोसी ने सिर्फ समाजवादी पार्टी के नहीं बल्कि 'इंडिया गठबंधन' के प्रत्याशी को जिताया है और अब यही आने वाले कल का भी परिणाम होगा.