Ghosi Bypoll Result: शिवपाल यादव के बयान पर भूपेंद्र चौधरी का पलटवार, केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में कही बड़ी बात
UP By Election Result 2023: बीजेपी के पक्ष में घोसी का नतीजा नहीं आने पर उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा की जाएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव में 80 सीट जीतने का दावा किया.

UP Politics: घोसी उपचुनाव का नतीजा (Ghosi Bypoll Result 2023) आने के बाद सपा और बीजेपी में जमकर बयानबाजी हो रही है. सपा की जीत से उत्साहित शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पर हमला बोला था. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने शिवापल यादव पर पलटवार किया है. बता दें कि शिवपाल यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी के लिए अपशगुन बताया था. उन्होंने कहा था कि केशव जहां-जहां चुनाव प्रचार करने जाते हैं, बीजेपी को हार मिलती है.
केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरे भूपेंद्र चौधरी
केशव प्रसाद मौर्य के बचाव में उतरे भूपेंद्र चौधरी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य की अगुवाई में बीजेपी को 2017 के विधानसभा चुनाव में 80 फीसद सीटों पर जीत मिली थी. 2017 की जीत किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी. उन्होंने कहा 2019 और 2022 का चुनाव भी मिलकर लड़ा. बीजेपी को लगातार जीत मिलती रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी में सामूहिक जिम्मेदारी होती है.
शिवपाल सिंह यादव के बयान पर किया पलटवार
बीजेपी के पक्ष में घोसी का नतीजा नहीं आने पर उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा की जाएगी. बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. उन्होंने कहा कि घोसी की जनता के बीच में बीजेपी की बात सही तरीके से नहीं पहुंच पाई. निश्चित रूप से पार्टी हार की समीक्षा करेगी. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समीक्षा के दौरान खामियों को पहचाना जाएगा और एक बार फिर से लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर जीत का परचम लहराएगी. बता दें कि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन ने 80 सीटों पर कमल खिलाने का लक्ष्य रखा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

