UP By Election 2023: इटावा (Etawah) पहुंचे सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ( Om Prakash Rajbhar) ने घोसी उपचुनाव पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने उपचुनाव को ओम प्रकाश राजभर बनाम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कर दिया है. बता दें कि एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर आए दिन बयानों से सुर्खियां बटोर रहे हैं. सवाल पूछे जा रहे हैं कि योगी मंत्रिमंडल का हिस्सा ओम प्रकाश राजभर कब बनेंगे? माना जा रहा है कि बीजेपी को घोसी के नतीजों का इंतजार है. बीजेपी के पक्ष में नतीजों पर ओम प्रकाश राजभर का एनडीए गठबंधन में कद निर्भर है. उपचुनाव को इंडिया और एनडीए गठबंधन के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है.


समाजवादियों पर जमकर बरसे ओमप्रकाश राजभर


अखिलेश यादव की सक्रियता से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया था. रणनीति बनाने की कमान चाचा शिवपाल यादव ने संभाली थी. सैफई परिवार भी सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में प्रचार करने उतर गया. घोसी के दंगल से कांग्रेस ने दूरी बनाई. मायावती की बसपा ने भी प्रत्याशी नहीं खड़े किए. मुख्य मुकाबला बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह में रहा. घोसी में राजभर मतदाताओं की संख्या करीब 50 हजार है. राजभर मतदाताओं को साधने के लिए बीजेपी ने ओम प्रकाश राजभर को मैदान में उतारा.


8 सितंबर को घोसी उपचुनाव के नतीजों का इंतजार


ओम प्रकाश राजभर पाला बदलने में माहिर हैं. दारा सिंह चौहान ने भी सपा की साइकिल को अलविदा कहकर दूसरी बार बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी ने घोसी उपचुनाव का दारा सिंह चौहान को टिकट देकर मैदान में उतारा. घोसी में चुनाव प्रचार करने उतरे ओम प्रकाश राजभर बीजेपी प्रत्याशी की जीत का दावा करने से पीछे नहीं रहे. अब  8 सितंबर को नतीजों से साबित होगा कि घोसी की जनता दलबदलुओं के साथ है या फिर सुधाकर सिंह की वफादारी का समर्थन करती है.


Sanatan Dharma Row: सनातन धर्म विवाद पर पहली बार बोलीं BJP नेता अपर्णा यादव, कहा- 'किसी दूसरे देश में आपको...'