Ghosi Bypoll Result: घोसी उपचुनाव जीतने के लिए सपा की क्या रही रणनीति? शिवपाल सिंह यादव ने किया खुलासा
UP By Election Result 2023: सपा में घोसी जीत का उत्साह चरम पर है. बीजेपी हार की समीक्षा करने में जुटी है. शिवपाल सिंह यादव ने जीत के लिए बनाई रणनीति का खुलासा करते हुए चौंकाने वाले दावे किए.
UP By Election Result 2023: रामपुर और आजमगढ़ गंवाने के बाद सपा को घोसी उपचुनाव में शानदार जीत मिली है. जीत के पीछे शिवपाल सिंह यादव की अहम भूमिका बताई जा रही है. बीजेपी घोसी उपचुनाव में हार की समीक्षा कर रही है और सपा जीत का जश्न मनाने में जुटी है. घोसी उपचुनाव को लोकसभा का लिटमस टेस्ट माना जा रहा था. सपा के पक्ष में आए नतीजों ने विपक्षी गठबंधन इंडिया का मनोबल ऊंचा कर दिया है. सत्तारूढ़ एनडीए और सैफई परिवार दोनों के लिए घोसी उपचुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था. अखिलेश यादव ने मैदान में उतरकर एनडीए की टेंशन बढ़ा दी थी. उपचुनाव से दूर रहने वाले अखिलेश यादव भी घोसी के रण में उतरे. यादव परिवार के सामूहिक प्रयास का नतीजा शानदार आया.
शिवपाल सिंह यादव की रणनीति ने किया कमाल
घोसी की जनता ने सपा प्रत्याशी के नाम पर जीत की मुहर लगाई. नाक का सवाल बना घोसी देश में हाईप्रोफाइल हो चुका था. अखिलेश यादव ने घोसी उपचुनाव के रणनीति बनाने की जिम्मेदारी शिवपाल सिंह यादव को सौंपी थी. चाचा की रणनीति का फायदा घोसी में भतीजे को मिला. सपा प्रत्याशी की जीत से अखिलेश यादव को सबसे ज्यादा खुशी है. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के प्रति जनता में जबरदस्त उत्साह था. उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि घोसी में प्रशासन और जनता पर सत्ता पक्ष का दबाव था.
ऐसे बनाया सपा प्रत्याशी के पक्ष में जीत का माहौल
शिवपाल यादव ने कहा कि जनता से बात करने के बाद सरकारी दबाव का खुलासा हुआ. निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की गई. उन्होंने कहा कि जनता के साथ बैठक और सभाएं करने का सकारात्मक असर हुआ. मनोबल बढ़ने से जनता ने सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया. उन्होंने जीत की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि रुकावटें बहुत आईं. घोसी में अधिकारियों और पुलिस ने लोगों को डराने, धमकाने का काम किया. लोगों से संवाद करने का फल सपा को मिला. उन्होंने कहा कि घोसी की जनता में जीत के बाद उत्साह और बढ़ा है. 'टाइगर वापस आ गया' वाले पोस्टर पर उन्होंने जनता का उत्साह बताया.