UP Politics: घोसी उपचुनाव की जीत का जश्न सपा नेता को पड़ा भारी, सीज हुई एक ही नंबर सीरीज की तीन गाड़ियां
UP News: घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत पर जश्न मनाना सपा के पूर्व विधायक को भारी पड़ गया. सपा नेता मनोज सिंह डब्लू पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनकी तीन गाड़ियों को जब्त कर लिया है.
UP Politics: यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हाल ही में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को बड़े अंतर से हरा दिया. फिलहाल मतगणना के दिन सपा प्रत्याशी को जीत की ओर बढ़ते देख समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक को जश्न मनाना काफी भारी पड़ गया है. चंदौली में सैयदराजा विधानसभा सीट से सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पर यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत में खुश हुए पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पर सड़क जाम कर आतिशबाजी करने का आरोप है, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. जिसमें वह सड़क पर अपनी लाल रंग की स्कॉर्पियो को खड़ा कर जाम लगाते हुए आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू हथियार बंद अपने दर्जनों समर्थकों संग नजर आए.
आधा दर्जन मामलों में मुकदमा दर्ज
फिलहाल अब पुलिस ने सड़क जाम करने और यातायात प्रभावित कर आतिशबाजी करने के आरोप में सपा नेता मनोज सिंह डब्लू पर आईपीसी की धारा 147, 148, 352, 286, 341, 7CLA एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. यूपी पुलिस यहीं तक नहीं रुकी, चंदौली के मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की तीन लाल रंग की स्कॉर्पियो को सीज कर दिया है.
सीज हुई एक नंबर सीरीज की तीन गाड़ी
पुलिस की ओर से सड़क जाम कर एक ही नंबर सीरीज की लाल स्कॉर्पियो को सीज करने पर सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने 'मेरे ऊपर झूठा मुकदमा लगाने का काम हुआ है. समाजवादी पार्टी की टीआरपी से भारतीय जनता पार्टी बौखलाई हुई है. हमारी गाड़ियों को सीज करने का काम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मैं जनता की आवाज को उनके खिलाफ उठा ना पाऊं.' वहीं पुलिस अधिक्षक की ओर से बताया गया है कि मनोज सिंह डब्लू की उन गाड़ियों को सीज किया गया है. जिनसे उन्होंने जाम लगाया था.
इसे भी पढ़ें-
Asia Cup 2023: एशिया कप के भारत-पाक मैच में टीम इंडिया की जीत, CM योगी और डिप्टी सीएम ने दी बधाई