Ghosi By Election 2023: घोसी उपचुनाव नजदीक आने के साथ दिग्गज मैदान में उतर चुके हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के पक्ष में प्रचार करने उतरे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार का ड्राइवर छोड़कर भाग गया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के साथ छल करनेवालों को जनता हटा देगी. अब घोसी की सुध लेने वाला आ गया है. सुधाकर सिंह को जनता ने विजयी बनाने का मन बना लिया है.


सुधाकर सिंह के पक्ष में अखिलेश यादव ने किया प्रचार


कभी घोसी नहीं आनेवाले बीजेपी के मंत्री प्रचार कर रहे हैं. किसानों का हाथ पकड़कर खेतों में घूम रहे हैं. सरकार के मंत्री बता नहीं पा रहे हैं कि डीजल पेट्रोल का दाम कैसे कम होगा. उन्होंने पूछा कि किसी किसान की आय दोगुनी हो तो बताए. घोसी की जनता को सुविधा मिली होती तो मंत्रियों को प्रचार के लिए नहीं आना पड़ता. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मंत्री घोसी में दूसरी व्यवस्था कर रहे हैं. हारने पर प्रशासन को आगे कर दिया जाता है. उन्होंने बीजेपी सरकार को महंगाई और बिजली के मुद्दे पर घेरा.


सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी विपक्षी गठबंधन से घबरा गई है. इंडिया जाति जनगणना की मांग कर रहा है. उन्होंने कहा कि घोसी उपचुनाव पूरे देश में संदेश देगा. सरकारी स्कूलों की बदहाली पर भी अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 3 हजार स्कूलों में गरीब बच्चों ने भी एडमिशन नहीं लिया है. समझा जा सकता है कि सरकारी स्कूलों की क्या दशा है. सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार दावा करती है कि उत्तर प्रदेश में 35 लाख करोड़ का निवेश  हुआ.


महंगाई, बेरोजगारी और बिजली के मुद्दे पर बोला हमला


लखनऊ से लेकर घोसी तक में कोई भी बड़ा कारखाना दिख रहा है तो बताइये. मंडी बनी होती तो किसानों को फायदा मिलता. बड़ी संख्या में नवजवान बेरोजगार नजर आ रहे हैं. बीजेपी सरकार ने नौजवानों के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है. चार साल के लिए होनेवाली अग्निवीर भर्ती पर भी अखिलेश यादव ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार बनने पर नौजवानों को पूरा जीवन सेना की वर्दी पहन कर देश की सेवा करने का औसर मिलेगा. 


Ghosi Bypoll 2023: 'दूल्हे के साथ बाराती भी सुंदर होने चाहिए', ओम प्रकाश राजभर बोले- 'गर्दा नहीं उड़ा पाएंगे अखिलेश यादव'