Ghosi & Bageshwar Bypolls 2023: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले आज यूपी और उत्तराखंड की 2 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है. एक सीट जहां उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी है  तो वहीं दूसरी उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट.  उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. वहीं उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.


चुनाव आयोग ने बूथ की सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस के जवानों को मुस्तैदी से तैनात रहने के निर्देश दिए हैं. उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान 3 सितंबर की शाम 5 बजे से बंद हो गए थे. वहीं आज होने वाली वोटिंग के बाद 8 सितंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएगे. फिलहाल इन सभी के बीच उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव बीजेपी और सपा के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. हर कोई इसे आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए और इंडिया के बीच फाइनल से पहले टेस्ट के तौर पर देख रहे हैं.


घोसी में सपा और बीजेपी आमने-सामने


घोसी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही नेता पूर्व में इस विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान दारा सिंह चौहान ने बीजेपी का साथ छोड़ सपा में शामिल हो गए थे. जिसके बाद वह इस सीट से सपा के लिए विधायक चुने गए. वहीं हाल ही में दारा सिंह चौहान ने दोबारा बीजेपी में शामिल हुए उस दौरान उन्होंने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. ऐसे में मऊ की घोसी सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं.


बागेश्वर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर


उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट बीजेपी विधायक चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हो गई थी. इस वजह से यहां उपचुनाव हो रहे हैं. बीते 20 सालों से इस सीट पर चंदन रामदास की हुकूमत कायम है, ऐसे में बीजेपी ने इस बार भी चंदन रामदास के परिवार पर विश्वास जताया है और चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास का कड़ा मुकाबला कांग्रेस पार्टी के बसंत कुमार से होने जा रहा है.


इसे भी पढ़ें:
Basti: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बयान, कहा-'शराबी पति पिटाई करे तो पत्नी भी उठाएं लाठी'