Ghosi Bypolls Result 2023: सुधाकर सिंह ने घोसी में दारा सिंह चौहान को पछाड़ा! जानें- अभी कितने वोट से चल रहे आगे?
Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के पहले राउंड की मतगणना के बाद सपा ने बीजेपी पर बढ़त बना ली है. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 178 वोटों से आगे हैं.
Ghosi Bypolls Result 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह पहले राउंड की मतगणना के दौरान बीजेपी प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं. जानकारी के अनुसार जहां बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 3203 मत मिल हैं. वहीं सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को 3381 वोट मिले हैं. पहले राउंड की गिनती के बाद सपा प्रत्याशी ने 178 वोटों की बढ़त बना ली है.
5 सितंबर को हुए घोसी विधानसभा उपचुनाव में आज मतगणना शुरू हो गई है. पहले राउंड की वोटों की गिनती खत्म होने के बाद सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बढ़त बना ली है. फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद अब ईवीएम में वोटों की गिनती शुरू होगी. फिलहाल पहले राउंड में नोटा को 55 वोट मिले हैं. जिसके अनुसार नोटा पहले राउंड में सपा और बीजेपी प्रत्याशी के बाद तीसरे स्थान पर है. घोसी उपचुनाव की काउंटिंग 32 चरणों में होनी है.
मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा
वहीं वोटों की गिनती को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. मतगणना स्थल की निगरानी CCTV कैमरे के जरिए करने के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके लिए 3 सीओ,17 निरीक्षक, 78 उपनिरीक्षक की तैनाती की गई है. काउंटिंग के लिए 19 मतगणना टीमों का चयन किया गया है.
आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए 600 आरक्षी, 2 कंपनी PAC, 2 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात किए गए हैं. वहीं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए मतगणना स्थल में जाने से पहले वाहनों की मेटेल डिटेक्टर से जांच जारी है. फिलहाल आज घोसी विधानसभा सीट पर बीजेपी-सपा प्रत्याशी के कड़े मुकाबले की संभावना के बीच उनके भाग्य का फैसला होगा.
इसे भी पढ़ें:
UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य ने शिवलिंग के पास हाथ धोने के वीडियो पर दिया बयान, बीजेपी को लेकर कही ये बात