Ghosi Bypolls Result 2023: उत्तर प्रदेश में मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव की आज मतगणना शुरू हो गई है. इस दौरान उपचुनाव के पोस्टल बैलेट की गिनती में नतीजों का पहला रुझान सामने आ गए हैं. उपचुनाव के नतीजों के पहले रुझान के अनुसार दारा सिंह चौहान आगे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत करती नजर आ रही है. वहीं इस सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह फिलहाल पीछे नजर आ रहे हैं.


आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश में हुए इस उपचुनाव को बीजेपी और सपा के बीच एक टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में यह चुनाव दोनों की पार्टियों के लिए साख का सवाल बना हुआ है. ऐसे में इस सीट को जीतने के लिए दोनों ही पार्टियों ने कड़ी मेहनत की थी. फिलहाल उपचुनाव के परिणाम के पहले रुझान के अनुसार बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान इस सीट पर बढ़ते बनाते नजर आ रहे हैं.


19 मतगणना टीमें कर रही गिनती


फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उपचुनाव की मतगणना 14 टेबलों पर हो रही, जिसके लिए 19 मतगणना टीमें बनाई गई हैं. प्रशासनिक अधिकारी मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में जुटे हुए हैं. ईवीएम को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया था. जहां पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान स्ट्रांग रूम की रखवाली के लिए तैनात किए गए थे, वहीं समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम की रखवाली करते नजर आए थे.


दारा सिंह चौहान ने छोड़ी थी सदस्यता


बता दें कि घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के विधायक रहे दारा सिंह चौहान ने हाल ही में बीजेपी का दामन थामने के साथ ही अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. जिस कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. वहीं सुधाकर सिंह 2017 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर तीसरे और 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहे थे.  


इसे भी पढ़ें:
UP News: 'लंबे बालों' के चक्कर में उलझी बस्ती पुलिस, बोरे से मिले शव को घोषित कर दिया महिला, डॉक्टरों ने खोल दी पोल