UP Bypolls 2023: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने बीजेपी (BJP) के दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को 42,759 वोटों से हरा दिया है. इसके बाद बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी (Nishad Party) के अध्यक्ष और यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ही सिर हार का ठीकरा फोड़ा है. 


संजय निषाद ने कहा कि उपचुनाव में मतदाता पार्टियों के बजाय उम्मीदवार के चेहरे पर वोट डालते हैं. घोसी में भी लोगों ने उम्मीदवार के चेहरे पर ही मतदान किया. इसके अलावा बीजेपी के कुछ लोगों ने भीतरघात भी किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ लोगों ने संजय निषाद का विरोध कराकर अपना ही नुकसान कराया है. हार की वजहों की समीक्षा की जानी चाहिए.


लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिलेगी एकतरफा जीत


यूपी के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस चुनाव को कतई अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. लोकसभा का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और उनकी सरकार के काम पर होगा. लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन एकतरफा जीत हासिल करेगा.


सनातन धर्म विवाद पर क्या बोले संजय निषाद?


वहीं निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने घोसी उपचुनाव में हार के लिए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के फैक्टर को मानने से इंकार किया. उन्होंने कहा कि किसको अपने साथ लेना है और किसको नहीं, यह बीजेपी को तय करना है क्योंकि गठबंधन में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में है. इस दौरान ओम प्रकाश राजभर के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर भी संजय निषाद चुप्पी साधे रहे. संजय निषाद ने इंडिया गठबंधन के दक्षिण भारतीय नेताओं की ओर से सनातन धर्म पर लगातार सवाल उठाए जाने को गलत बताया. उन्होंने कहा कि सनातन पर सवाल उठाने वालों को जल्द ही जनता सबक सीखा देगी.


ये भी पढ़ें- Ghosi Bypolls Result 2023: यूपी के घोसी में क्यों जीती समाजवादी पार्टी, कैसे पस्त हुई सत्ताधारी बीजेपी? जानें जीत-हार की सभी वजहें