Om Prakash Rajbhar on Ghosi Bypolls Result: मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव की मतगणना हुई और इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने 40000 से अधिक मतों से जीत हासिल की. सुधाकर सिंह इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी थे. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत पर एनडीए के सहयोगी दल के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि विपक्ष चुनाव हारने पर ईवीएम पर ठीकरा फोड़ता था पर आज का ही परिणाम ये बताता है कि एनडीए की सरकार में निष्पक्ष चुनाव होता है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस चुनाव में जो कमी रह गई है उसकी समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए हम समीक्षा करने के बाद रणनीति तय करके आगे बढ़ेंगे.
घोसी में हुए उपचुनाव में ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान दोनों का लिटमस टेस्ट था. हालांकि दोनों इस टेस्ट में फेल हुए, पूर्वांचल की सीटों पर राजभर जीत हार के समीकरण तय करने का दावा करते थे. इस चुनाव में राजभर ने अपनी पूरी रणनीति तय की और उस रणनीति पर चुनाव भी लड़वाया. ओपी राजभर के दोनों बेटों समेत उनकी पूरी पार्टी इस चुनाव में काफी एक्टिव दिखी. मुख्यमंत्री की 2 सितंबर की घोसी में हुई जनसभा में भी अधिकतर लोग राजभर की टोपी लगाए हुए दिखे, लेकिन इन सब के बावजूद नतीजा एनडीए के पक्ष में नहीं आया.
घोसी में उपचुनाव की शुरुआत से ही बाहरी बनाम स्थानीय की लड़ाई देखने को मिल रही थी. दारा सिंह चौहान का गृह जनपद दूसरा होने के साथ-साथ उनका बार-बार पार्टी बदलने लोगों को रास नहीं आया. वहीं सुधाकर का स्थानीय होना ही जनता का वोट अपनी तरफ आकर्षित कर पाया. चुनाव में घोसी में एक नारा भी चला "दारा देखेगा आंखों से, सुधाकर जीतेगा लाखों सें". इन सब के मायने हैं की जनता ने कहीं ना कहीं मन बना लिया था कि इस बार उन्हें किसको विधानसभा में भेजना है.