UP Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) जिले के घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव के मतों की गिनती अभी भी जारी है. समाजवादी पार्टी (SP) जीत की ओर बढ़ रही है. सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) 42672 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) है. इस बीच अभी से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने घोसी सीट पर जीत मान लिया है तो वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है.
दूसरी तरफ वाराणसी में राष्ट्रीय समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एनडीए गठबंधन में शामिल सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की तस्वीर पर कालिख पोत दी. घोसी उपचुनाव में सपा की लगातार बढ़त के बाद राजभर की तस्वीर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से कालिख पोती गई. सपा के सहयोगी दल राष्ट्रीय समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कालिख पोती. कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव की तस्वीर को मिठाई खिलाकर सपा की बढ़त पर बधाई भी दी. इस दौरान जश्न भी मनाया गया.
'विपक्ष वाले जब हारते हैं तो ईवीएम का देते हैं दोष'
इस बीच घोसी उपचुनाव में सपा की बढ़त पर राजभर की प्रतिक्रिया आ गई है. सुभासपा अध्यक्ष ने कहा है कि घोसी की जनता ने जो फैसला किया है, हम उसका स्वागत करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हमसे जो गलती रह गई, उन कमियों को दूर करेंगे और लोकसभा चुनाव में पूरी मजबूती से उतरेंगे. राजभर ने कहा कि घोसी की जनता के फैसले का हम स्वागत करते हैं. विपक्ष वाले जब हारते हैं तो ईवीएम का दोष देते हैं. लेकिन, अब तो यह प्रमाण हो गया है कि ईवीएम सही है. दारा सिंह चौहान के सपा और विधायकी पद से इस्तीफा देने के बाद घोसी सीट पर उपचुनाव हुआ है.
ये भी पढ़ें- Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी उपचुनाव में सपा जीत की तरफ, ओम प्रकाश राजभर बोले- 'हम स्वागत करेंगे'