Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी उपचुनाव में सपा जीत की तरफ, ओम प्रकाश राजभर बोले- 'हम स्वागत करेंगे'
Ghosi By Election Result 2023: ओम प्रकाश राजभर ने घोसी उपचुनाव के लिए वोटिंग के बाद भी जीत का दावा किया था और अखिलेश यादव पर निशाना साधा था. राजभर ने कहा था कि अखिलेश यादव अपरिपक्व नेता हैं.
UP Bypolls Result 2023: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव में बीजेपी (BJP) के पिछड़ने पर प्रतिक्रिया दी है. राजभर ने कहा है कि घोसी की जनता ने जो फैसला किया है, हम उसका स्वागत करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हमसे जो गलती रह गई, उन कमियों को दूर करेंगे और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में पूरी मजबूती से उतरेंगे.
राजभर ने कहा कि घोसी की जनता के फैसले का हम स्वागत करते हैं. विपक्ष वाले जब हारते हैं तो ईवीएम का दोष देते हैं. लेकिन, अब तो यह प्रमाण हो गया है कि ईवीएम सही है. गौरतलब है कि घोसी उपचुनाव के मतों की गिनती जारी है. इसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह 35 हजार से ज्यादा से बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं बीजेपी के दारा सिंह चौहान पीछे चल रहे हैं.
'सुभासपा को सीट नहीं दे पा रहे थे अखिलेश यादव'
बता दें कि राजभर, हाल में बीजेपी के गठबंधन में शामिल होने के बाद घोसी उपचुनाव में प्रचार की कमान संभाले हुए थे. हाल ही में उन्होंने घोसी उपचुनाव में जीत का दावा किया था और अखिलेश यादव पर निशाना साधा था. राजभर ने कहा था कि अखिलेश यादव अपरिपक्व नेता हैं. उन्हें गठबंधन का व्यवहारिक ज्ञान नहीं है. अखिलेश यादव ने बसपा से गठबंधन किया, टूट गया. ऐसे ही कांग्रेस के साथ पहले गठबंधन किया था, अब फिर कर रहे हैं, वो भी टूट जाएगा. राष्ट्रीय लोक दल से गठबंधन देख रहे हैं. सुभासपा से गठबंधन हुआ तो सीट नहीं दे पा रहे थे. दूसरे चरण में हमसे बोले कि आपके सिंबल पर सपा प्रत्याशी लड़ेगा. आज वो बोल रहे हैं कि उन्हें लगता है विधायक उनके हैं. लेकिन, वो निगाह इधर न करें. वरना महाराष्ट्र की घटना सपा में दोहराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी उपचुनाव में 'साइकिल' ने पकड़ी रफ्तार, अखिलेश यादव बोले- 'नाकाम प्रत्याशी की पराजय'