Ghosi Bypolls Result 2023: 'राजभर का अंदर से मुझे समर्थन', घोसी उपचुनाव में जीत के बाद सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान पर किया ये दावा
Ghosi By-Election Result 2023: घोसी उपचुनाव में सुधाकर सिंह को कुल 124427 वोट मिले. वहीं दारा सिंह चौहान को 81668 मत प्राप्त हुए. इस तरह सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान को 42759 वोटों से हरा दिया.
![Ghosi Bypolls Result 2023: 'राजभर का अंदर से मुझे समर्थन', घोसी उपचुनाव में जीत के बाद सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान पर किया ये दावा Ghosi Bypolls Result 2023 SP Candidate Sudhakar Singh Reaction On Defeat BJP Dara Singh chauhan And Om Praksh Rajbhar Ghosi Bypolls Result 2023: 'राजभर का अंदर से मुझे समर्थन', घोसी उपचुनाव में जीत के बाद सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान पर किया ये दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/9a8336b5e0ffcaf75acd011a11778c141694187221127367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Bypolls Election 2023: उत्तर प्रदेश के घोसी (Ghosi) विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद समाजवादी पार्टी (SP) के प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) की प्रतिक्रिया आ गई है. सुधाकर सिंह ने मऊ (Mau) जिले और घोसी विधानसभा क्षेत्र की जनता को बधाई देने के साथ-साथ धन्यवाद कहा है. इस दौरान सुधाकर सिंह से जब ये सवाल पूछा गया कि बीजेपी (BJP) प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) सुबह से ही मतगणना स्थल पर नहीं दिखे तो उन्होंने कहा कि वे हमारे मित्र हैं. वॉकओवर देकर पहले ही चले गए.
इसके अलावा सुधाकर सिंह ने सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, "ओम प्रकाश राजभर का अंदर से मुझे समर्थन था." पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि आपने ओम प्रकाश राजभर को वापस भेज दिया तो उन्होंने कहा, "हम भेजने कौन होते हैं, जनता भेजती है." उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र की जनता उनके साथ थी.
'मुझे सारे दलों का सपोर्ट था'
वहीं सुधाकर सिंह ने अपने बेटे के वायरल ऑडियो और उस पर पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज करने के सवाल पर कहा कि पुलिस और नेता का गहर संबंध होता है. अगर नेता पर मुकदमा दर्ज नहीं होगा तो पुलिस का कोई मतलब है. इस दौरान उन्होंने जीता का श्रेय जनता को दिया. सुधाकर सिंह ने आगे कहा कि सारे दलों का मुझे सपोर्ट था. पूरी जनता हमारे साथ थी.
42759 वोटों से मिली सुधाकर सिंह को जीत
साथ ही विधायकों और मंत्रियों की फौज के अलावा उपमुख्यमंत्री के घोसी में रैली के लिए आने पर उन्होंने कहा, "सभी हमारे मित्र थे और मेरे साथ विधायक रहे हैं. मुझे जीताने आए थे." बता दें कि घोसी उपचुनाव में सुधाकर सिंह को कुल 124427 वोट मिले. वहीं दारा सिंह चौहान को 81668 मत प्राप्त हुए. इस तरह सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान को 42759 वोटों से उपचुनाव में हरा दिया.
ये भी पढ़ें- Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी उपचुनाव में BJP की क्यों हुई हार? योगी के मंत्री ने इस नेता के सिर फोड़ा ठीकरा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)