UP Bypolls Result 2023: उत्तर प्रदेश के घोसी उपचुनाव (Ghosi By-Election) में समाजवादी पार्टी (SP) की बढ़त पर पार्टी नेता धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) ने कहा है कि यह परिणाम धोखेबाज नेताओं के लिए एक सबक है. इटावा (Etawah) में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि घोसी, मऊ, पूर्वांचल और आजमगढ़ का इलाका समाजवादी का है. अखिलेश यादव (Akhilsh Yadav) को धोखा देने का जो काम दारा सिंह चौहान ने किया था, जिसका जवाब वहां की जनता ने दे दिया है. साथ ही उन्होंने घोसी की जनता का हृदय से आभार भी जताया है.


धर्मेंद्र यादव ने कहा कि घोसी के उपचुनाव के परिणाम की जितनी भी समीक्षा करे वह कम होगा. जब वह हमारे पक्ष में थे, तब वह क्या बातें कर रहे थे. आज वह उधर चले गए तो क्या बातें कर रहे हैं. उनको भी घोसी की जनता ने जवाब दे दिया है. सपा नेता ने कहा कि घोसी उपचुनाव में चाचा शिवपाल यादव का महत्वपूर्ण रोल रहा.


'यूपी की जनता पीएम मोदी से निराश'


सपा नेता ने आगे कहा कि यूपी से दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीते हैं लेकिन आज भी प्रदेश की जनता उनसे निराश है, लोकतंत्र की प्रति जो इनकी भावना है उससे निराशा है. वकील पीटे जा रहे हैं, महिलाओं के साथ रेप हो रही है. इन तमाम चीजों का जवाब आज घोसी की जनता ने दिया है.


'2024 में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार'


धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यूपी की जनता आने वाले चुनाव में सपा और इंडिया गठबंधन का साथ देगी. इंडिया गठबंधन 2024 में दिल्ली में सरकार बनाने जा रहा है, जिसके बाद मोदी जहां से आए थे, वापस वहीं चले जाएंगे. वहीं अखंड भारत पर सपा नेता ने कहा कि बीजेपी बहुत कुछ कहती है. क्या 9 साल में चीन से कोई जमीन खाली करा पाई, क्या अरुणाचल और सिक्किम की समस्या का निदान कर पाई. बीजेपी के लोग बातें कम करें और पहले पिछले वादे पूरे करें, तब कुछ नई बातें करें.


बीजेपी के पास सिर्फ चुनावी जुमले- धर्मेंद्र यादव


यादव ने कहा कि देश के जनमानस में ये भावना बैठ चुकी है कि बीजेपी के पास सिर्फ चुनावी जुमले हैं. आज बीजेपी के लोग महंगाई और बेरोजगारी की बात क्यों नहीं कर रहे हैं. बीजेपी ने नारा दिया था कि देश नहीं बिकने दूंगा, आज बीजेपी के लोगों को स्विस बैंक क्यों नहीं याद आ रहा है. देश की जनता समझ चुकी है कि ये चुनाव में वादे कुछ करते हैं और सरकार बनने के बाद इनके एजेंडे कुछ और हो जाते हैं.


ये भी पढ़ें- UP Rajya Sabha Bypoll Result 2023: बीजेपी प्रत्याशी दिनेश शर्मा राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित, रह चुके हैं यूपी के डिप्टी सीएम