Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी उपचुनाव में जीत की तरफ बढ़ रही सपा, शिवपाल यादव बोले- 'अखिलेश यादव जिंदाबाद'
Ghosi Bypoll Result 2023: घोसी उपचुनाव में 15 दिन के करीब कैंप करने वाले शिवपाल यादव ने अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में लगा दी थी. शिवपाल यादव की जमीन के साथ साथ संगठन में अच्छी पकड़ है.
घोसी उपचुनाव की मतगणना में समाजवादी पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इसी बीच शिवपाल यादव ने जीत के करीब सपा को देखते हुए समाजवादी पार्टी जिंदाबाद और अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा लगाया है. शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए एक तस्वीर शेयर की जिसमें शिवपाल और अखिलेश दोनों काफी हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस तस्वीर में पीछे डिंपल यादव की भी एक झलक दिखाई दे रही है. तस्वीर के साथ शिवपाल यादव ने कैप्शन लिखते हुए समाजवादी पार्टी जिंदाबाद और अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा दिया है. शिवपाल यादव का ये पोस्ट उनकी कड़ी मेहनत से मिल रहे फल की खुशी दिखता है.
शिवपाल ने लगाई थी पूरी ताकत
घोसी चुनाव में 15 दिन के करीब कैंप करने वाले शिवपाल यादव ने अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में लगा दी थी. शिवपाल यादव की जमीन के साथ साथ संगठन में अच्छी पकड़ है और इन चुनाव में उन्होंने खुद घोसी में कैंप करते हुए संगठन में जान फूंकी. उन्होंने ही तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनकी योग्यता अनुसार अलग अलग रणनीति के तहत इस चुनाव में लगाया, जिसका परिणाम घोसी की मतगणना में दिखाई दे रहा है. घोसी चुनाव में मिलने वाला परिणाम शिवपाल यादव की रणनीति के ही फल के रूप में देखा जा रहा है. इस बार उपचुनाव में अखिलेश यादव का उपचुनाव में प्रचार करना भी शिवपाल यादव की रणनीति का हिस्सा था.
संगठन में अच्छी पकड़ रखते हैं शिवपाल
नेताजी मुलायम सिंह यादव के दौर से शिवपाल यादव को संगठन का माहिर माना जाता रहा है. स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव भी अपने समय में संगठन की तमाम जिम्मेदारियां शिवपाल यादव के कंधे पर रखकर चलते थे. 2016 में समाजवादी पार्टी में पड़ी टूट के बाद समाजवादी पार्टी लगातार खराब प्रदर्शन करती आ रही थी पर शिवपाल को मैनपुरी से तरजीह मिलने के बाद एक बार फिर से जीत की पटकथा को समाजवादी पार्टी लिख रही है. शिवपाल की पार्टी के समाजवादी पार्टी में विलय के बाद ये पहला उपचुनाव है जो समाजवादी पार्टी जीत रही है.