Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है, सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हुई, जिसमें सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह आगे निकल गए हैं. जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. इस बीच सपा के सुधाकर सिंह सुबह ही मतगणना केंद्र पहुंच गए, इस दौरान वो अपने पुराने अंदाज में ही नजर आए, इस दौरान मतगणना से पहले जब उनसे नतीजो को लेकर बात की गई तो उन्होंने एक बार फिर से अपनी जीत का दावा किया. 


सपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतगणना केंद्र पर पहुंचे, इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि आज वोटों की गिनती का जा रही है, इस पर सुधाकर सिंह ने एक बार फिर अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि वो अपनी जीत को लेकर उतने ही आश्वस्त हैं, जितना पहले थे. सपा नेता ने कहा कि उनकी जीत होगी, जल्द की उपचुनाव के नतीजे सबके सामने होंगे. 


मतगणना स्थल पर पहुंचे सुधाकर सिंह


एक तरफ जहां सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह सुबह से ही मतगणना स्थल पर पहुंच गए तो वहीं बीजेपी के दारा सिंह चौहान दस बजे मतगणना स्थल पर नहीं पहुंचे, जिसके बाद कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. हालांकि घोसी में सपा और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. सपा और भाजपा दोनों तरफ से अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं. 


इससे पहले गुरुवार को जब सुधाकर सिंह से बात की गई थी, तब भी उन्होंने ये दावा किया था कि चुनाव उनके पक्ष में हैं, हालांकि इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए और कहा कि प्रशासन की वजह से यहां पर 10 फीसद तक कम वोटिंग हुई. उन्होंने कहा प्रशासन यहां एक पार्टी की तरह काम कर रहा है. मतदाताओं को वोटिंग के रोकने की कोशिश की गई. 


कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग


घोसी में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं, वोटों की गिनती के लिए 19 टीमों का गठन किया गया है. यहां पर 32 राउंड की गिनती होगी, जिसके बाद सबसे सामने जीते हुए उम्मीदवार का नाम होगा. घोसी की सीट पर पूरे प्रदेश की नजरें बनी हुई है, 2024 से पहले इस सीट के नतीजों का काफी असर देखने को मिलेगा, इसके साथ ही इसे एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच की लड़ाई के लिटमस टेस्ट के तौर पर भी देखा जा रहा है. 


UP News: 'लंबे बालों' के चक्कर में उलझी बस्ती पुलिस, बोरे से मिले शव को घोषित कर दिया महिला, डॉक्टरों ने खोल दी पोल