(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: घोसी से बसपा ने पूर्व सांसद को बनाया उम्मीदवार, मायावती ने पुराने साथी पर लगाया दांव
Ghosi BSP Candidate: पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन इनकी हार हुई थी. इस चुनाव में उन्हें 2.09 प्रतिशत यानी 23812 वोट मिले थे.
Ghosi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने घोसी सीट से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को उम्मीदवार घोषित किया है. पूर्व सांसद 2 दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे. अब बसपा ने उनपर भरोसा जताते हुए घोसी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है, उनका मुकाबला घोसी सीट पर एनडीए प्रत्याशी ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर से होगा. वहीं समाजावादी पार्टी ने इस सीट पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय को अपना उम्मीदवार बनाया है.
पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और इस चुनाव में उन्हें 2.09 प्रतिशत यानी 23812 वोट मिले थे. साल 1999 में बसपा से ही वह सांसद बने थे, 1999 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने JDU प्रत्याशी सिद्धार्थ राय को 36501 वोटों से हराया था. फिर 2004 के लोकसभा चुनाव में वह समाजवादी पार्टी के चंद्रदेव राजभर से चुनाव हार गए थे. फिर वह 2012 में बसपा छोड़कर सपा में चले गए थे और फिर 2018 में सपा छोड़कर पुन बसपा में चले गए. इसके बाद अनुशासनहीनता का आरोप लगा और 2019 को वह अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में कांग्रेस में शामिल हुए.
घोसी सीट पर 2019 में बसपा के अतुल राय ने दर्ज की थी जीत
बता दें कि घोसी सीट पर साल 2019 के चुनाव में बसपा के टिकट पर अतुल राय ने जीत दर्ज की थी. अतुल राय ने इस चुनाव में घोसी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हरिनारायण राजभर को हराया था. हालांकि चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद ही 22 जून 2019 के ही जेल भेज दिया था. उनके खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मेडिकल आधार पर बसपा सांसद अतुल राय को अंतरिम जमानत पर रिहा किया था.