Waqf Amendment Bill 2024: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने गुरुवार को वक्फ बोर्ड संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) लोकसभा में पेश कर दिया है. वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश होने के साथ ही विपक्ष ने इस पर जोरदार हंगामा किया है. कांग्रेस, टीएमसी, समाजवादी पार्टी समेत सभी विपक्षी दलों ने इस बिल को मुस्लिम विरोधी करार दिया. वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी सांसद राजीव राय (Rajeev Kumar Rai) प्रतिक्रिया सामने आई है.


समाजवादी पार्टी सांसद राजीव राय ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर को लेकर कहा कि, जो वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी है लोगों की दान दी हुई प्रॉपर्टी है. कहा कि सीधा सवाल है कि अगर हमारे राम मंदिर ट्रस्ट में ऐसा होगा तो क्या हम इसे स्वीकार करेंगे? उन्होंने कहा कि चुनाव आ गए हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं. सांसद राजीव राय ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि नगर पालिका की प्रॉपर्टी को वक्फ ने अपनी प्रॉपर्टी घोषित कर दिया. किरण रिजिजू के बयान पर उन्होंने कहा कि, आप संवैधानिक रूप से न्यायिक रूप से उसका समधान करिये.


"अरुणाचल प्रदेश की चिंता करें किरण रिजिजू"
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को घेरते हुए उन्होंने कहा कि आपके अरुणाचल प्रदेश में चीन रोज गांव बसा रहा उस पर आपकी बोलती बंद है. कहा कि किरण रिजिजू साहब को अरुणाचल प्रदेश की चिंता करनी चाहिये. सरकार को इस पर जवाब देना चाहिये. वहीं कन्नौज सांसद और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने वक्प बोर्ड संसोधन बिल को लेकर सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि ‘वक़्फ़ बोर्ड’ का ये सब संशोधन भी बस एक बहाना है, रक्षा, रेल, नज़ूल लैंड की तरह ज़मीन बेचना निशाना है. उन्होंने मांग की है कि इस बात की लिखकर गारंटी दी जाए कि वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीनें बेची नहीं जाएंगी.


ये भी पढ़ें: लोकसभा में 99 से 0 हो जाएगी कांग्रेस? अदालत में याचिका दाखिल, की गई बड़ी मांग