UP Politics: पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद को क्यों याद आया सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नारा? पढ़े यहां
UP News: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जिक्र कर एक बयान दिया है, अब उनके इस बयान की काफी चर्चा हो रही है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से अब सियासी पारा हाई होने लगा है. इसी बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद अब बयानों को लेकर फिर से चर्चा में हैं. अब उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का जिक्र किया है. अब उन्होंने एक पूर्व सीएम के एक नारे का जिक्र किया है जिसके बाद वह सुर्खियों में बने हुए हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात कहते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर ने एक बार नारा दिया था. उसने कहा था काम बोलता है तो मैं अखिलेश जी का ही वह नारा यहां कहता हूं कि काम बोलता है. हमारे ढाई साल के बहुत थोड़े से वक्त में ही, जबकि बहुत सारे चीफ मिनिस्टर और इलाके के लोगों के इंट्रोडक्शन में ही समय गुजरता है. लेकिन मैंने पहली ही प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमें कहा था कि दस बजे की बजाय 9 बजे से ऑफिस जाना है.'
अपने कार्यकाल के कामों को किया याद
उन्होंने कहा, 'विधानसभा भी पांच दिन के बजाय छह दिन चली है और आधा दिन के बजाय पूरा दिन चली थी. मैंने कहा था कि 15 दिनों के अंदर भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून लाऊंगा.' दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर के अपने कार्यकाल को याद कर अपनी सरकार के कामों का जिक्र कर रहे थे. हालांकि अब गुलाम नबी आज़ाद कांग्रेस से अलग होकर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) बना ली है. सूत्रों की माने तो अब आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं.
गौरतलब है कि बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह बीजेपी के साथ जाते हैं. हालांकि उन्होंने इसपर सफाई दी थी कि वह बीजेपी के साथ नहीं जा रहे हैं. लेकिन उन्होंने अभी तक आगे की चुनाव रणनीति साफ नहीं की है.