(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vrindavan में आने वाले भक्तों को मिली सौगात, जुलाई से श्रद्धालुओं को फ्री में मिलेगा भोजन
Mathura News: वृंदावन में भक्तों के लिए शुरु हो रहे इस भोजनालय में सुबह-शाम तीन-तीन घंटे खाना खिलाया जाएगा. भोजनालय में एक साथ 600 लोग भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं.
Annpurna Bhojnalaya Vrindavan: उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित तीर्थनगरी वृंदावन में भक्तों के लिए जल्द मुफ्त भोजन उपलब्ध होगा. इससे गरीब और असहाय लोगों को फायदा होगा. इसके लिए विशाल अन्नपूर्णा भोजनालय का निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन जुलाई को इसका उद्घाटन करेंगे.
सुबह-शाम तीन घंटे खाना खिलाया जाएगा
वृंदावन में भक्तों के लिए शुरु हो रहे इस भोजनालय में सुबह-शाम तीन-तीन घंटे खाना खिलाया जाएगा. भोजनालय में एक साथ 600 लोग भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं. इसका संचालन प्रसिद्ध कथा वाचक विजय कौशल महाराज की अध्यक्षता वाला मंगलमय न्यास परिवार करेगा. वृंदावन में देश भर से लोग भगवान कृष्ण के दर्शन करने के लिए आते हैं.
इन तीर्थनगरी में पहले से चल रहा भोजनालय
बता दें कि वृंदावन से पहले महाराष्ट्र के श्री साईं संस्थान, कर्नाटक के मंजूनाथ मंदिर, ओडिशा के जगन्नाथ और गुजरात के सोमनाथ मंदिर में ऐसा भोजनालय तल रहा है. इसी की तर्ज पर तीर्थनगरी वृंदावन में श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन मिलेगा. फ्री भोजन की सुविधा मथुरा मार्ग पर स्थित जयपुर मंदिर के सामने की गई है. यहां, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने पांच करोड़ रुपये की लागत से अन्नपूर्णा भोजनालय तैयार किया है. नगर निगम ने इसके लिए करीब एक हजार वर्गमीटर जमीन उपलब्ध कराई है. मंगलमय न्यास के प्रतिनिधि मोहित व्यास ने बताया भोजन प्रसादी परोसी में चावल, दाल, सब्जी, रोटी, अचार और एक मिठाई होगी.
UP Assembly: सपा के 17 विधायकों की विधानसभा में बदली गई सीट, अखिलेश यादव से जताई थी आपत्ति