UP Crime News: महंगाई की मार के बीच अब अदरक ने घर का बजट बिगाड़ रखा है. बस्ती में चोरों ने ट्रक से 50 बोरी अदरक पार कर दिया. घटना की सूचना से पुलिस भी हैरान रह गई. सब्जियों पर महंगाई की मार है. टमाटर का भाव नीचे आने को तैयार नहीं है. किचन से टमाटर की दूरी के बाद अब अदरक खाने का जायका बिगाड़ रहा है. दाम में इजाफा होने के बाद चोर भी चौकन्ना हो गए हैं. बस्ती में हाइवे पर खड़े ट्रक से अदरक को चोरों ने बड़ी आसानी से उड़ा दिया.


टमाटर के बाद अब अदरक पर महंगाई की मार


ट्रक पर करीब 50 बोरा अदरक लदा था. ट्रक से उतारने के बाद चोर अदरक लेकर चंपत हो गए. हैरानी की बात है कि घटनास्थल से थाने की चौकी महज चंद कदम की दूरी पर है. दूसरी बड़ी बात है कि है नेशनल हाईवे होने की वजह से वाहनों का 24 घंटों आवागमन जारी रहता है. पुलिस हाईवे पर चौबीसों घंटे मुस्तैद रहने का दावा करती है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूपी की पुलिस कितनी चुस्त-दुरुस्त कर्तब्य के प्रति जागरूक है.


बताया जा रहा है कि चोरों ने ट्रक ड्राइवर के खाने का फायदा उठाया. खाना खाने के बाद वापस आने पर ड्राइवर ने ट्रक से 50 बोरी अदरक गायब पाया. ट्रक में अदरक नहीं मिलने पर ड्राइवर के होश उड़ गए. ड्राइवर अदरक लेकर पश्चिम बंगाल से दिल्ली की ओर चला था. उसका घर कप्तानगंज के एनएच 28 पर पड़ता है.


बस्ती में खड़े ट्रक से चोरों ने 50 बोरी किया पार


ड्राइवर ट्रक को खड़ा कर घर खाना खाने चला गया. वापसी पर ट्रक में लदा कई बोरी अदरक गायब मिला. गिनती करने पर पता चला कि चोर लाखों रुपए के 50 बोरी अदरक पर हाथ साफ कर चुके हैं. इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. अदरक की बाजार में फुटकर कीमत 200 से 250 रुपए किलो है.


पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर अदरक की 50 बोरी चोरी से दावे पर सवाल खड़े कर रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलस ने तहरीर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी विनय चौहान ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक में रखे माल चोरी की तहरीर मिली है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. 


Budaun Accident: बदायूं में एक परिवार पर कहर बनकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, करंट फैलने से बेटा-बेटी समेत तीन की मौत