UP News: उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के एक फैसले पर बहुत खुशी जताई है.  उन्होंने योगी सरकार के खानपान शुद्धता को लेकर लाए जा रहे नए अध्यादेश पर योगी सरकार का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा कि देश के हर राज्य सरकार को खाने पीने की शुद्धता को लेकर ध्यान देना चाहिए.


इसके अलावा बीजेपी नेता ने बहराइच हिंसा को लेकर बड़ा दावा किया है. बीजेपी नेता ने सपा कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधा. बहराइच घटना के लिए विपक्ष पर  पलटवार करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस सपा और टुकड़े-टुकड़े गैंग है इस दंगा के लिए जिम्मेदार है.


सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर गिरिराज सिंह  ने कहा कि आपके पिताजी ने भले हिन्दुओं को गोलियों से भून दिया हो , क्या देश का धार्मिक आधार पर बंटवारा इसी दिन के लिए हुआ था की मूर्ति विसर्जन में हमें गोलियां खानी पड़े.


उन्होंने यूपी उपचुनाव पर कहा कि विपक्ष के आरोप पर साधा निशाना कहा उनके लिए यह मामला चुनाव पर आधारित होगा हमारे लिए आत्मरक्षा और स्वाभिमान से जुड़ा हुआ विषय है.


बहराइच में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


अध्यादेश पर क्या बोले डिप्टी सीएम?
उधर वाराणसी में ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने योगी सरकार के प्रस्तावित अध्यादेश पर कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है की क्वालिटी युक्त खाना उपलब्ध कराए. पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि खाना को दूषित करने का काम किया जा रहा था. तमाम वीडियो आने के बाद हमने कानून लाने का फैसला किया है. अध्यादेश को लेकर हो रही सियासत पर डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है वह दिग्भ्रमित भ्रमित है.


इसके अलावा बहराइच की घटना पर बोले बीजेपी नेता ने कहा कि बहराइच की घटना को हमने गंभीरता से लिया है, आज वहां स्थिति नियंत्रण में है. जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है .दंगों को लेकर हो रही साजिश पर सरकार सख्त हुई है. दंगों को लेकर अखिलेश यादव पर डिप्टी सीएम ने  कहा कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में ही दंगा फसाद है. इस घटना में कोई भी पुलिस अधिकारी दोषी पाए जाएंगे तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी