मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान, कहा- 'हिंदू एकजुट रहे तो शिमला की तरह टूटेगी हजारों अवैध मस्जिदें'
UP Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि अगर शिमला मॉडल पर फोकस किया गया तो मथुरा और काशी भी जल्द ही पूरी तरह से हिंदूओं के कब्जे में होगी. उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
UP News: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने शिमला के मस्जिद विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने वहां हिंदूओं की एकजुटता की तारीफ करते हुए पूरे देश में शिमला मॉडल लागू किए जाने की वकालत की है. उन्होंने कहा है कि अगर हम इकठ्ठा होंगे तो कोई मोहम्मद गौरी और मुगल हमें हरा नहीं सकता है. उनके मुताबिक अगर हम एक हुए तो अवैध मस्जिदों को शिमला की तरह तोड़ना होगा और अगर बंट गए तो काट दिए जाएंगे. गिरिराज सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटने और कटने वाले बयान का भी समर्थन किया है. गिरिराज सिंह के मुताबिक शिमला के मस्जिद मामले को पूरे देश का मॉडल बनाना पड़ेगा और हिंदूओं को इसी तरह एकजुटता दिखानी होगी.
गिरिराज सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि शिमला के मुसलमानों ने सौहार्द कायम करने के लिए नहीं बल्कि हिंदुओं की एकजुटता देखने के बाद मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने का फैसला लिया. उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई भय बिन होय न कोऊ प्रीत को सुनाकर अपनी बात और साफ की. गिरिराज सिंह के मुताबिक देश की आजादी के समय भारत में सिर्फ 2800 मस्जिद ही थी, लेकिन विपक्षी नेताओं के बढ़ावे के चलते आज इनकी संख्या बढ़कर करीब तीन लाख हो गई है.
जूस में पेशाब मिलाकर बेच रहा था आमिर, अजीब स्वाद आने पर लोगों ने कर दी पिटाई
धामी सरकार की तारीफ की
उनके मुताबिक राहुल गांधी, अखिलेश यादव और लालू यादव जैसे नेताओं ने तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए देश में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का काम किया है. इसी के चलते देश में अवैध मस्जिदों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पीएफआई योजनाबद्ध तरीके से अल्पसंख्यकों को अवैध तरीके से बसाने का काम कर रहा है. गिरिराज सिंह के मुताबिक उत्तराखंड की धामी सरकार जिस तरह से अवैध मस्जिदों और मजारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, वह काबिले तारीफ है. उन्होंने वक्फ कानून में हो रहे बदलाव को भी आम मुसलमानों के हित वाला बताया है.
गिरिराज सिंह ने कहा है कि अगर शिमला मॉडल पर फोकस किया गया तो मथुरा और काशी भी जल्द ही पूरी तरह से हिंदूओं के कब्जे में होगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद मथुरा और काशी को लेकर हिंदूओं को धैर्य रखना होगा. उनके मुताबिक अगर अयोध्या - मथुरा और काशी हमारे यानी हिंदूओं के पास नहीं होगा तो क्या हमें पूजा अर्चना के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश जाना होगा. बांग्लादेश में आज भी हिंदूओं का कत्लेआम हो रहा है. मथुरा और काशी को लेकर चिंता करने की कतई जरूरत नहीं है
अरविंद केजरीवाल पर दिया बयान
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक अब वक्त आ गया है कि संत महात्माओं को मठ मंदिरों से बाहर निकलकर गांव और मोहल्ले में अलख जगानी चाहिए, नहीं तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे नेता सनातन धर्म को बचने नहीं देंगे. राहुल और अखिलेश लगातार हिंदू धर्म पर निशाना साध रहे हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज मिली जमानत पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि वह देश की आजादी की लड़ाई में जेल नहीं गए थे, बल्कि चोरी और भ्रष्टाचार में गए थे.
उनके मुताबिक अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के दूसरे नेता थेथर हैं और थेथरालाजी करते हैं. उन्होंने लालू यादव को इशारों में नमक हराम बताते हुए कहा कि लालू जी मंदिर में जाकर ईमानदारी से सोचिए और नीतीश कुमार का लॉकेट पहन लीजिए, आपको भगवान माफ कर देगा. वहीं नीतीश कुमार के दोबारा पाला बदलने की संभावनाओं पर गिरिराज सिंह ने अपने खास व्यंगात्मक अंदाज में कहा है कि नीतीश कह तो रहे हैं कि अब गलती नहीं करेंगे और बिहार को डूबने नहीं देंगे.