लंबी बीमारी के बाद मशहूर अभिनेता गिरीश कर्नाड का निधन
दिग्गज अभिनेता गिरीश कर्नाड का आज सुबह निधन हो गया। 81 साल के अभिनेता गिरीश कर्नाड कई दिनों से बिमार चल रहे थे। मल्टीपल ऑर्गेन खराब होने की वजह से हुआ निधन।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार, लेखक और मशहूर अभिनेता गिरीश कर्नाड नहीं रहें। एक्टर गिरीश कर्नाड का आज सुबह बेंगलुरु में निधन हो गया। उनकी उम्र 81 साल थी और उनके निधन की वजह उनके मल्टीपल ऑर्गेन खराब होने की बताई जा रही है। गिरीश कर्नाड काफी लंबे समय से बीमार चल रहें थे साथ ही काफी लंबे समय से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। दिग्गज अभिनेता का अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा।
Girish Karnad will be remembered for his versatile acting across all mediums. He also spoke passionately on causes dear to him. His works will continue being popular in the years to come. Saddened by his demise. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 10, 2019
गिरीश कर्नाड की पहचान की बात करें तो वो किसी पहचान के मोहताज नहीं थे। फिल्मों में एक्टिंग के अलावा नाटक, स्क्रिप्ट लिखना और निर्देशन में अपना ज्यादातर जीवन लगाया। गिरीश कर्नाड को 1978 में फिल्म भूमिका के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्हें 1998 में साहित्य के प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ के लिए भी अवॉर्ड दिया गया। गिरीश कर्नाड के निधन से पूरे सिनेमा जगत और साहित्य जगत में एक शोक की लहर है।
In his plays, Girish Karnad beautifully and seamlessly blended North and South, the folk and the classical, the demotic and the scholarly. In his life, he embodied the richness and depth of Indian civilization more nobly and less self-consciously than anyone else I knew.
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) June 10, 2019
Sad to hear of the passing of Girish Karnad, writer, actor and doyen of Indian theatre. Our cultural world is poorer today. My condolences to his family and to the many who followed his work #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 10, 2019
Saddened to learn about the passing away of veteran actor, director and playwright Shri #GirishKarnad. My thoughts are with the bereaved family.
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 10, 2019
कर्नाड का जन्म 19 मई, 1938 में महाराष्ट्र के माथेरान में हुआ था। उनको बचपन से ही एक्टिंग करने का शोक था। वो जब स्कूल जाते थे तो पढ़ाई के साथ-साथ उन्होनें थियेटर में जाना शुरू कर दिया था। उन्होने अपने करियर की शुरूआत 1970 में कन्नड़ फिल्म संस्कार से बतौर स्क्रिप्ट राइटर से किया था। उनको इस फिल्म के लिए गोल्डन लोटस अवार्ड मिला था। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 1974 में आई जादू का शंख थी।