Moradabad Pakistani Girl News: मुरादाबाद जीआरपी (GRP) के पास पहुंची एक युवती ने खुद को पाकिस्तानी बताकर सनसनी फैला दी थी. पूछताछ के बाद ये युवती मेरठ की निकली. जोकि मानसिक हालत ठीक न होने के कारण सोमवार (25 सितंबर) को मुरादाबाद जा पहुंची थी. युवती के साथ एक युवक भी था.
जीआरपी, आरपीएफ, एलआईयू और एटीएस की टीमों ने युवती और युवक से कई घंटे पूछताछ की. जिसके बाद ये साफ हुआ कि लड़की मेरठ की कोतवाली सदर इलाके की रहने वाली है. वह मानसिक बीमार है और तीन दिन पहले बिना बताए घर से चली गई थी.
लड़की के परिजनों ने दर्ज कराई थी शिकायत
लड़की के परिवार वालों ने उसके गुमशुदा होने की शिकायत मेरठ कोतवाली में दर्ज करवाई थी. जब लड़की के परिवार वालों से बात हुई तो उन्होंने इसकी पूरी जानकारी दी और देर रात परिवार वाले मुरादाबाद जीआरपी थाने पहुंचे. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया.
मानसिक रूप से है बीमार
मुरादाबाद जीआरपी के एसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि खुद को पाकिस्तानी बताने वाली नाबालिग लड़की मानसिक रूप से बीमार है और वह मेरठ की रहने वाली है. सोमवार शाम से कई घंटे चली जांच में यह सब सामने आया है कि वह मेरठ से चली आई थी और निखिल नाम के व्यक्ति ने उसे जीआरपी पहुंचाया था.
युवक को देहरादून रेलवे स्टेशन पर मिली
नाबालिग लड़की का पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए पहले उसने बताया कि वह दिल्ली गई थी फिर वह मुम्बई जाने की बात कर रही थी. युवती निखिल को देहरादून रेलवे स्टेशन पर मिली थी. जिसके बाद निखिल उसे मुरादाबाद जीआरपी थाने लेकर पहुंचा था.
दोनों से गहन पूछताछ हुई और सभी एजेंसियों के अधिकारी जब पूर्ण रूप से लड़की की पहचान और और परिवार के मिल जाने से संतुष्ट हुए तो लड़की को मेरठ से आये उसके परिजनों के सुपर्द कर दिया गया है. मुरादाबाद जीआरपी थाने में इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है और न ही किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है. युवती के परिजन उसे अपने साथ मेरठ ले गए हैं और निखिल को भी उसके घर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष पहुंचा बनारस, स्थानीय नेताओं से की ये अपील