(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: छेड़खानी से परेशान युवती ने किया सुसाइड, पुलिस बता रही प्रेम प्रसंग का मामला
Fatehpur Crime: फतेहपुर में मनचलों की छेड़खानी से परेशान एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पूरा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस कह रही है कि मामला प्रेम प्रसंग का है.
Molestation in Fatehpur: उत्तर प्रदेश में सरकार महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा देने को लेकर बड़ी बातें करती हैं. लेकिन फतेहपुर (Fatehpur) में सरकार के दावों का दम निकलता नजर आ रहा है. यहां छेड़खानी से परेशान एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती मनचलों की हरकतों से काफी परेशान थी. युवती की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुट गई.
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी से आहत युवती की मौत के बाद जहां पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मृतका के भाई ने बताया कि जब वह और उसकी बहन दोनों घर में अकेले थे. तभी गांव के ही रहने वाले कुछ लोग आए और उसकी बहन के साथ मारपीट करने लगे. जिनको देख दौड़कर माता पिता को बताया, जब घर वाले आये तो घर के अंदर फांसी के फंदे में बहन का शव लटक रहा था.
मृतका की मां ने बताया कि गांव का रहने वाला लल्ली अक्सर बेटी को परेशान करता था. जिसकी तहरीर पहले भी थाने में देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मृतका के परिवार वाले जहां तीन आरोपियों पर घर में घुसकर मारपीट कर छेड़खानी का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है. जबकि गांव वालों की मानें तो युवती ने एकतरफा प्रेम के चलते और युवक की छेड़खानी से आहत होकर आत्महत्या की है.
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि थाना गाजीपुर क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. प्राथमिक जांच पड़ताल में मामला प्रेम प्रसंग का पाया जा रहा है. युवती का अपने गांव के एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
उन्होंने कहा कि ये दोनों आपस में शादी करना चाहते थे, परिजनों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था. क्योंकि दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे, इसी कारण युवती ने ये कदम उठाया. मृतका के पिता की तहरीर पर संबंधित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.