UP Crime News: बरेली (Bareilly) के भमोरा थाना (Bhamora Thana) क्षेत्र के कुड्डा गांव में एक 18 वर्षीय छात्रा की गला रेत कर हत्या से हड़कंप मच गया है. लड़की की हत्या के बाद हमलावरों ने शव को तालाब में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस (Police) फोर्स के साथ एसएसपी (SSP) मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


कब से थी लापता
तालाब में शव पड़ा देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. यह घटना भमोरा थाना क्षेत्र के गांव कुड्डा का है. पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है. दरअसल, बरेली के कुड्ढा गांव में 18 वर्षीय युवती इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए दिल्ली से बरेली आई हुई थी. देर रात वह अपने नाना को खाना देने घर से बाहर गई थी. खाना देने के बाद जब वह वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. गांव भर में ढूंढने के बाद युवती के परिजन पुलिस के पास पहुंचे और लड़की को बरामद करने का प्रयास किया.  


UP Crime News: रोमानिया में बनी एके-47 कैसे पहुंची शामली, क्या मुख्तार के गुर्गे रच रहे थे बड़ी साजिश? उठ रहे हैं कई सवाल


किसने देखा शव
बुधवार की सुबह जब गांव के कुछ लोग अपने खेतों की तरफ जा रहे थे तभी गांव के बाहर के तालाब में एक युवती का शव दिखाई दिया. जिसकी सूचना गांव वालों ने परिजनों को और पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की पहचान देर रात लापता हुई छात्रा के रूप में हुई. अब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि लड़की की किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है. उसके बाद शव को तालाब में फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. उधर, परिजन कह रहे हैं कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. आखिर यह घटना क्यों हुई यह तो पुलिस के खुलासे के समय पर ही स्पष्ट हो पाएगा.


क्या बोली पुलिस
घटना के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि कुड्डा क्षेत्र में युवती की हत्या हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लड़की अपने नाना को खाना देने गई थी और देर रात से लापता हो गई थी. सुबह उसका शव गांव के बाहर तालाब में मिला है. मोबाइल सर्विलांस के आधार पर जानकारी की जा रही है कि लड़की किसके घर गई थी. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Prayagraj: नैनी जेल में बंद सैकड़ों कैदी रख रहे नवरात्रि का व्रत, जेल प्रशासन ने की खास व्यवस्था