बलरामपुर, एबीपी गंगा। बलरामपुर जिले के सोहेलवा इलाके में तेंदुए के हमले से एक बच्ची की मौत हो गई। इसके अलावा हमले में एक बुजुर्ग घायल भी हुआ है। बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह रत्नवा के मजरा अत्रपरी के 60 वर्षीय तीरथ घर मे सो रहे थे, तभी तेंदुए ने हमला कर दिया। वृद्ध के शोर मचाने पर जब गांव वाले पहुंचे, तब तक तेंदुआ भाग चुका था। गम्भीर रूप से घायल तीरथ को शिवपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इससे पहले एक अन्य घटना में गुरुवार को सोहेलवा पूर्वी के सीताराम पुरवा गांव मे तेंदुए के हमले में 5 वर्षीय बच्ची नूरजहां की मौत हो गई।
वन विभाग के अधिकारी आर के मित्तल ने बताया कि घायल का इलाज कराया जा रहा है। तेंदुए की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं और ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि अपने बच्चों को अकेला न छोड़ें एवं रात के समय घरो में रोशनी का प्रयोग करें।