Fatehpur News: यूपी के फ़तेहपुर जिले (Fatehpur District) में एक और धर्मांतरण का मामला सामने आया है. आरोपी ने युवती को पहले घर से अगवा कर लिया और फिर उसने दिल्ली (Delhi) और लखनऊ (Lucknow) ले जाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई. इस मामले में युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और धर्मांतरण के आरोपी को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे दिया गया है. पुलिस (Police) आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


युवती को अगवा कर धर्मांतरण
फतेहपुर जिले में पिछले कुछ समय में धर्मांतरण के कई मामले देखने को मिले हैं. साल 2019 के बाद से धर्मपरिवर्तन कराए जाने के कई मामले पुलिस अब तक दर्ज कर चुकी हैं और अब ताजा मामला यहां के खखरेडू थाना क्षेत्र में देखने को मिला है, जहां शोएब अहमद नाम के युवक ने 21 जून को एक युवती को अगवा कर लिया और फिर इसके बाद उसे दिल्ली लेकर गया जहां उसने धर्मांतरण कराने का दबाव बनाया. इसके बाद आरोपी पीड़ित युवती को दिल्ली से लखनऊ लेकर आया जहां उसने एक बार फिर से युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. 


परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज


पुलिस के मुताबिक वो युवती को लगातार धर्म परिवर्तन के लिए धमकाता रहा. जिसके बाद वो किसी तरह उसके चंगुल से बचकर भाग निकली और अपने गांव ही वापस जो रही थी कि तभी पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की और उसे घर तक पहुंचाया. वहीं दूसरी तरफ आरोपी शोएब भी युवती का पीछा करते हुए किसनपुर के विजईपुर पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने युवती के परिजनों की तहरीर पर धर्मांतरण का मामला दर्ज कर लिया है. 


Fatehpur News: एक ऑटो, 27 सवारियां... एक-एक कर जब उतरीं तो पुलिस के भी उड़ गए होश, जानिए- पूरी कहानी


इस मामले में DSP खागा संजय सिंह ने बताया कि युवती के पिता ने गांव के ही रहने वाले शोएब के खिलाफ अगवा किए जाने का मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद खखरेडू पुलिस ने युवती को बरामद किया. युवती के बयान के आधार पर धर्मपरिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी शोएब को अरेस्ट कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें- 


Watch: BJP विधायक ने दुकानदारों को दी 'सिक्योरिटी टिप्स', कहा- 'पास रखें एक-दो पेटी पत्थर और पिस्टल'