Greater Noida: बहन की देवर से प्यार, शादी से लड़के का इंकार, नाबालिग ने किया कोर्ट परिसर में आत्महत्या का प्रयास
Delhi-NCR News: एक नाबालिग किशोरी अपनी बहन के देवर से प्यार करती थी. वह उससे शादी करना चाहती थी लेकिन लड़के ने शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद किशोरी ने कोर्ट के सामने जमकर हंगामा किया.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुर न्यायालय परिसर के गेट नंबर 2 के बाहर एक नाबालिग किशोरी ने जमकर हंगामा किया. उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और आत्महत्या की कोशिश की लेकिन उसके पास खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचा लिया. उस किशोरी का कहना है कि वह अपनी बहन के देवर से बहुत प्यार करती है लेकिन, वह उससे शादी से इनकार कर रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के सामने हंगामा करते हुए किशोरी ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया और खुद को आग लगाने लगी.
लेकिन, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आग लगने से पहले ही लड़की को पकड़ लिया. इसके बाद लड़की को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. लड़की की तरफ से न्यायालय में 156/3 में एक प्रार्थना पत्र डाला गया था. वह एक युवक से प्रेम करती है लेकिन, वह लड़का उससे शादी नहीं करना चाहता है. इसी बात से वह नाराज थी और उससे शादी करना चाहती थी. उसपर कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की कोशिश की.
किशोरी को आत्महत्या करने से सुरक्षाकर्मियों ने बचाया
कोशिरी ने बताया कि वह अपनी बहन के देवर से बहुत प्यार करती है. वह उससे शादी करना चाहती है. लेकिन बहन का देवर शादी करने से इनकार कर रहा है. बता दें कि इस मामले को लेकर किशोरी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र भी दाखिल किया था. किशोरी ने बताया कि इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसको लेकर किशोरी ने आत्महत्या करने की कोशिश की. किशोरी ने सूरजपुर न्यायालय के गेट नंबर 2 के ठीक बाहर ही अत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने से बचा लिया.
पुलिस ने लड़की की बात सुनी
दरअसल एक किशोरी लड़की को अपनी ही बहन के देवर से प्रेम हो गया. जिसके बाद किशोरी उस लड़के से शादी करना चाहती थी. इसको लेकर उसने लड़के से बात कि की वह उससे शादी करना चाहती है. लेकिन लड़के ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद किशोरी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने पर लड़की काफी गुस्से में आ गई और कोर्ट के सामने ही खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया. इस तरह लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश की. बता दें की वहां मौजूद पूलिस के सिपाहियों ने किशोरी को आत्महत्या करने से रोक लिया. इसके साथ ही पुलिस ने लड़की की बात सुनी. लड़का मूलरूप से बदायूं का रहने वाला है. यह लड़की थाना फेस टू क्षेत्र में रह रही थी. पुलिस ने लड़की की बात सुनी है. पुलिस ने लड़की की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: Air Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 475 के पार, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या