हमीरपुर में बच्ची के साथ रेप और हत्या के बाद कब्रिस्तान में फेंका शव, पांच गिरफ्तार
हमीरपुर में 11 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
![हमीरपुर में बच्ची के साथ रेप और हत्या के बाद कब्रिस्तान में फेंका शव, पांच गिरफ्तार girl murder after rape in hamirpur accused escaped हमीरपुर में बच्ची के साथ रेप और हत्या के बाद कब्रिस्तान में फेंका शव, पांच गिरफ्तार](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/04/23092059/rape-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हमीरपुर, एबीपी गंगा। अलीगढ़ के बाद हमीरपुर की वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया है। कुरारा क्षेत्र के शिवनी गांव में 11 साल की एक बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई है। घटना के वक्त बच्ची के पिता मजदूरी के लिए गए थे और बच्ची घर में अकेली थी। इसी दौरान गांव के ही कुछ दरिंदे घर से बच्ची को उठाकर एक जगह ले गए और वहां उसके साथ बलात्कार किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बच्ची का शव गांव के ही कब्रिस्तान से बरामद किया गया। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद दरिेंदे वहां से फरार हो गए। हालांकि घटना के कुछ घंटों बाद पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने पुलिस को घंटो तक बच्ची के शव को उठाने नही दिया। विवाद बढ़ता देख मौके पर चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी पहुंचे और उन्होंने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत कराया। बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पांच थानों की पुलिस समेत एसपी भी मौजूद हैं।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)