अमरोहा, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा नगर के शास्त्रीय नगर कॉलोनी में अपने पिता के साथ किराए पर रहने आई युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवती की हत्या की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के बाद से ही मृतक युवती का पिता फरार चल रहा है, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है कि युवती की हत्या उसके पिता ने ही की हो।


शव के पास मिली शराब की बोलत, मीट और धारदार हथियार


आपको बता दें की अमरोहा शहर के मोहल्ला शास्त्रीनगर में 22 वर्षीय एक युवती की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। पांच दिन बाद युवती की शादी होनी थी। उसके पिता ने 10 दिन पहले ही शास्त्रीनगर में मकान किराए पर लिया था। कमरे में युवती के शव के पास से शराब की बोतल, मीट और धारदार हथियार मिला है। युवती का पिता भी घर पर नहीं मिला। शास्त्रीनगर निवासी 22 वर्षीय सीमा अपने पिता ओमप्रकाश के साथ 10 दिन पहले ही यहां किराए पर रहने आई थी। वह मूल रूप से संभल के चंदौसी तहसील क्षेत्र के गांव सिंभौली की रहने वाली थी। सीमा अपने पिता के साथ कुछ समय पहले तक गजरौला में रहती थी और 10 दिन पहले ही यहां किराए पर रहने आई थी। पुलिस के मुताबिक, पांच दिन बाद उसकी शादी अमरोहा के चंद्रसेन से होने वाली थी।


10 दिन बाद होने वाली थी युवती की शादी


शव को सबसे पहले देखने वाले चंद्रसेन ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात मोबाइल पर उसकी सीमा से बात हुई थी। गुरुवार सवेरे उसने फोन किया तो फोन ऑफ था। इसे सामान्य मानकर वह काम पर चला गया। दोपहर में भी फोन बंद होने पर उसे चिंता हुई तो वह शास्त्रीनगर पहुंचा। घर में बाहर से ताला लगा था। अनहोनी की आशंका में ताला तोड़कर वह अंदर पहुंचा तो सीमा की खून से सनी लाश पड़ी थी। इसके बाद उसने इसकी जानकारी मकान मालिक और पुलिस को दी।


बेटी की हत्या के बाद से पिता गायब


हत्या के कारण को लेकर पुलिस उलझी हुई है। सीमा की हत्या के बाद से उसके पिता का गायब होना कई सवाल खड़े कर रहा है। केवल 10 दिन पहले यहां आने वाले ओमप्रकाश के बारे में आसपास के लोगों को भी कोई जानकारी नहीं है। अब तक किसी से उनकी बातचीत भी नहीं थी। पुलिस मान रही है कि मृतका के पिता ने ही उसकी हत्या की होगी, लेकिन ये सवाल अभी भी खड़ा है कि सीमा का कातिल कौन है? इसलिए पुलिस सरगर्मी से सीमा के पिता की तलाश में जुटी है।