रायबरेली, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों की वजह से पुलिस का रुतबा जनपदों में भी बेअसर दिखने लगा है। कानून व्यवस्था संभालने वाले पुलिस का खौफ भी अपराधियों में खत्म होता जा रहा है। अपराधियों की हौसले इस कदर बुलंद हो रखे हैं कि घर के अंदर भी महिला की अस्मत सुरक्षित नहीं रह गई है।
ऐसा ही एक मामला रायबरेली जनपद के हमीदपुर बड़ा गांव में नंदी के पुरवा में देखने को मिला है। जहां गांव के दबंगों ने एक युवती को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब चीखपुकार सुनकर पिता अपनी बेटी को बचाने पहुंचा, तो दबंगों ने पिता और बेटी को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। ये पूरी वारदात गांव के ही एक शख्स के मोबाइल फोन के कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल घायल युवती और उसके पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घायल पीड़िता ने बताया कि घर पर उसके माता पिता न होने के कारण गांव के कुछ दबंग घर मे घुस आए और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगे।जब मैंने इसका विरोध किया और चीखना शुरू किया, तो मेरे पिता मुझे बचाने के लिए आए।पिता को आता देख दबंगों ने मुझे और मेरे पिता को पीटना शुरू कर दिया और लाठी डंडों से खूब पीटा।
पीड़ित के परिजनों के अनुसार, गांव के दबंगों द्वारा लड़की की अस्मत के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की गई, जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसको और उसके पिता को जमकर पीटा गया। जब हम लोग घायल पीड़िता और उसके पिता को थाने ले गए, तो वहां पर तैनात दारोगा ने हम लोगों के साथ बदतमीजी करते हुए एफआईआर लिखने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सब कुछ पहले से ही बनाकर ले आए हो। वहां पर ऐसा कुछ हुआ नहीं हनीं। हम लोग देर रात तक न्याय के लिए भटकते रहे लेकिन न्याय नही मिला।
जहां एक ओर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने और रेप जैसी जघनन्य अपराध पर पीड़ितों का मुकदमा लिख कर न्याय दिलाने की बात कह रही हो वही रायबरेली के पुलिस अधिकारी ऐसे मामलों पर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।
यह भी पढ़ें:
रायबरेली: विधायक के गुर्गों की दबंगई, पुलिस की मौजूदगी में ट्रक ड्राइवर को मरणासन्न किया
रायबरेली: घर में मिली पति-पत्नी और बेटी की जली लाश, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट