Barabanki News:रेप के बाद लड़की बनी मां, दबंगों ने किया पीड़ित परिवार का सामाजिक बहिष्कार, पिता ने पुलिस पर लगाए ये आरोप
UP News: पीड़ित लड़की के पिता का आरोप है कि पुलिस आरोपी को बचा रही है. उन्होंने बताया है कि रेप के बाद उनकी लड़की गर्भवती हो गई थी. उसने एक बच्चे को जन्म भी दिया था. नवजात की बाद में मौत हो गई.
![Barabanki News:रेप के बाद लड़की बनी मां, दबंगों ने किया पीड़ित परिवार का सामाजिक बहिष्कार, पिता ने पुलिस पर लगाए ये आरोप Girl Pragnant aftr rape and gave birth of a child accused made social boycott of victim's family ANN Barabanki News:रेप के बाद लड़की बनी मां, दबंगों ने किया पीड़ित परिवार का सामाजिक बहिष्कार, पिता ने पुलिस पर लगाए ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/ad7c5d18acbe3b8f23720fd258bd17671668754457704607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक लड़की के साथ उसके गांव के ही एक लड़के ने रेप किया. इसके बाद लड़की जब प्रेगनेंट हो गई. इसके बाद लड़की ने घर में एक बच्चे को जन्म दिया. बाद में बच्चे की मौत हो गई. आरोपी ने अपने गुनाह पर पर्दा डालने के लिए गांव के दबंगों के साथ मिलकर लड़की को मानसिक रूप से कमजोर करार दे दिया. उसने लड़की के सामाजिक बहिष्कार की घोषणा भी कर दी. वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है उनकी लड़की एकदम स्वस्थ है. आरोपी ने अपना गुनाह छिपाने के लिए यह कहानी रची है. इस मामले में पुलिस पर भी आरोपी को बचाने के आरोप लग रहे हैं. इस मामले में जिले के पुलिस प्रमुख ने थाने से रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने इसके बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है. जहां की एक लड़की के बिना शादी के मां बनने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पहले तो दबंग गांव वालों ने बिना विवाह लड़की के मां बनने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. लड़की को मानसिक रूप से कमजोर बताकर उसके परिवार के सामाजिक बहिष्कार की घोषणा भी करने लगे. लेकिन जब इस लड़की से जुड़ा असल राज खुला तो सभी के पैरों तले से जमीन खिसक गई.
दरअसल इस लड़की को गांव का ही सोनू यादव नाम का एक लड़का अपनी हवस का शिकार बनाता था. सोनू से प्रेगनेंट हुई लड़की ने घर में एक बच्चे को जन्म दिया. नवजात की मौत भी हो गई. वहीं जब यह बात गांव में आग की तरह फैली तो आरोपी सोनू और उसके परिवार ने बचने के लिए बाकी दबंग ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरा स्वांग रचा. लेकिन लड़की और उसके पिता ने गांव के सोनू यादव को उसकी हालत का असल जिम्मेदार बताया. पीड़ित पिता के मुताबिक उनकी लड़की मानसिक रूप से कमजोर नहीं है.
लड़की के पिता ने पुलिस पर लगाए ये आरोप
लड़की के पिता के मुताबिक सोनू यादव ने उसकी लड़की के साथ कई बार संबंध बनाए. उन्होंने बताया कि दबंगों के डर से हम लोगों ने इस बारे में किसी से नहीं बताया. लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे. वहीं उनकी लड़की जब मां बनी तो गांव वालों ने काफी बवाल किया. लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस भी दबंगों के साथ है. उनका आरोप है कि पुलिस आरोपी को बचाने में जुटी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केवल शांति भंग की कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं पीड़ित पिता ने तहरीर देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने संबंधित थाने से पूरी रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Rampur Bypoll 2022: रामपुर में सपा को बड़ा झटका, आजम खान के सबसे खास बीजेपी में होंगे शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)