बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में कॉलेज की बिल्डिंग से गिरने के कारण एक छात्रा की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसा नगर थाना क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज में हुआ है. सुबह की प्रार्थना के वक्त अचानक से कॉलेज की चौथी मंजिल से गिरकर एक छात्रा की मौत है गई. हालांकि, छात्रा के गिरने की सूचना लगते ही उसे अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


कॉलेज की छत से गिरकर छात्रा की मौत


बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के कोठिला भरतपुर की रहने वाली छात्रा लक्ष्मी शर्मा कॉलेज से डी फार्मा की पढ़ाई कर रही थी. जो सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे अपने निर्धारित समय पर कॉलेज पहुंची थी. वहीं प्रार्थना के वक्त किसी की कॉल आने पर वह कॉलेज की चौंथी मंजिल पर पहुंच गई. वहीं बात करते हुए अचानक से छात्रा नीचे गिर पड़ी.


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव


छात्रा के नीचे गिरने की सूचना मिलने पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इसके साथ ही घटना की सूचना छात्रा के घर पर भी दी गई. वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


पुलिस कर रही जांच


घटना के बावत कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली तुरंत इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. वहीं छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की मामले में पुलिस जांच कर रही है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ेंः
आगरा के पैरा ब्रिगेड हॉस्पिटल का दौरा करेंगे दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री, कोरियाई युद्ध में घायल सैनिकों का हुआ था उपचार


कोरोना वायरस की वजह से हुई सख्ती ने बढ़ाई व्यापारियों की चिंता, कहा- इस बार भी बेरंग रहेगी हमारी होली