Ambedkar Nagar Crime News: अम्बेडकर नगर में मनचलों को पुलिस का खौफ नहीं है. मनचलों की छेड़खानी के विरोध का खामियाजा इंटर की छात्रा को जान देकर चुकाना पड़ा. पुलिस छात्रा की मौत को सड़क दुर्घटना मान चुकी थी. परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज ढूंढ निकालकर मनचलों की पोल खोल दी. स्कूल से साइकिल सवार घर लौट रही छात्रा का दुपट्टा मनचलों ने सरेराह खींच लिया. संतुलन बिगड़ने से छात्रा साइकिल समेत सड़क के बीचो बीच गिर पड़ी. पीछे से आई बाइक ने छात्रा को कुचल दिया. घटना में छात्रा की मौत हो गई. छात्रा मनचलों की करतूत परिजनों को बता चुकी थी. हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार में कल साइकिल से घर लौट रही छात्रा का बाइक सवार मनचलों ने दुपट्टा खींच लिया.


मनचलों ने सरेराह छात्रा का दुपट्टा खींचा


दुपट्टा खींचे जाने से छात्रा का संतुलन बिगड़ा और साइकिल समेत बीचो बीच सड़क पर गिर गई. पीछे से आई दूसरी बाइक छात्रा के चेहरे से गुजर गई. मृतक छात्रा के पिता का कहना है कि हादसे में बेटी का सिर फट गया और जबड़ा टूट गया. स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले को सड़क दुर्घटना मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्रा छेड़खानी की शिकायत परिजनों से पहले कर चुकी थी.


पीछे से आ रही बाइक ने कुचला सिर


प्रत्यक्षदर्शियों ने छात्रा से छेड़खानी की पुष्टि की. परिजनों ने सीसीटीवी  फुटेज खोज निकाला. फुटेज में दिख रहा है कि बाइक पर बैठे मनचले ने छात्रा का दुपट्टा खींच लिया. संतुलन बिगड़ने से छात्रा गिर पड़ी और पीछे से आई दूसरी बाइक सिर पर चढ़ गई. परिजनों का कहना है बाइक मनचले के साथी की थी. पिता ने बताया कि बेटी के साथ मनचले छेड़खानी करते थे. उन्होंने मनचलों को एक दो दिन तक ढूंढे का प्रयास किया था. लेकिन पता नहीं चला.


इस बीच दर्दनाक घटना हो गयी. तीनों युवक दूसरे संप्रदाय के थे. पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक संजय रॉय ने बताया कि थाना हंसवर को एक तहरीर प्राप्त हुई कि एक लड़की के साथ दो लड़कों ने छेड़खानी की. दुपट्टा खींचे जाने से साइकिल सवार लड़की गिर गई. पीछे से आ रही बाइक की चपेट में आने से लड़की दुर्घटना का शिकार हो गई. मृतक छात्रा के घरवालों ने तहरीर दी. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शेष कार्रवाई साक्ष्य संकलन के आधार पर की जाएगी. 


Sanatana Dharma Row: सनातन धर्म पर जारी विवाद के बीच बोले राकेश टिकैत, बताया क्यों मुद्दा बनाए रखना चाहती है BJP