शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक छात्रा जली हुई संदिग्ध हालत में मिली है. छात्रा के पिता का कहना है कि वो अपनी बेटी को शहर के कॉलेज में छोड़कर आए थे. उसके बाद उसी कॉलेज से 10 किलोमीटर दूर सड़क किनारे उनकी बेटी जली हुई हालत में मिली. फिलहाल छात्रा अस्पताल में भर्ती है. छात्रा के पास मोबाइल है, लेकिन वो किसी से कुछ भी बता नहीं पा रही है. छात्रा को किसने जलाया और वो कॉलेज से 10 किलोमीटर दूर नगरिया मोड़ के पास कैसे पहुंच गई इन सवालों के जवाब अभी नहीं मिले हैं. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.


पिता ने दी तहरीर
मेडिकल कॉलेज में छात्रा के भर्ती होने की सूचना मिलने के बाद पिता परिवार सहित मौके पर पहुंचे. पिता ने मामले को लेकर तहरीर भी दी है. फिलहाल, पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जलालाबाद क्षेत्र की रहने वाली छात्रा को उसके पिता शहर के कॉलेज में छोड़ने जाते थे और 3:30 बजे लेने आते थे. सोमवार को जब वो बेटी को लेने कॉलेज पहुंचे तो वो वहां नहीं मिली. पिता ने छात्रा की तलाश भी की लेकिन उसका कुछ कुछ पता नहीं चला.


मामले की जांच जारी
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि एसएस कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा आखिर 10 किलोमीटर दूर सड़क किनारे कैसे पहुंच गई और उसे किसने जलाया है. पुलिस जांच के बाद ही पूरे रहस्य से पर्दा उठ सकेगा.


ये भी पढ़ें:



बुजुर्ग को पेड़ से बांध कर भरी पंचायत में बेरहमी से पीटा गया, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज


बागपत: ग्राहकों को लेकर दुकानदारों में जमकर मारपीट, सरेआम चले लाठी-डंडे, Video वायरल