कौशांबी, एबीपी गंगा। यूपी के कौशांबी में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब बस चालक की छेड़छाड़ से आहत होकर बीएससी की छात्रा ने कॉलेज जाना बंद कर दिया है। पीड़िता के परिजनों ने छेड़छाड़ को लेकर पहले कोतवाली में फिर एएसपी से शिकायत की है।


दोनों जगह से निराशा हाथ लगने पर पीड़िता ने सोमवार को एसपी से शिकायत की। एसपी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। पिछले हफ्ते दो शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने लगातार छेड़खानी की घटनाओं से परेशान होकर कॉलेज जाना ही छोड़ दिया था।


मंझनपुर कोतवाली के चक गांव की छात्रा भरवारी नगर पालिका परिषद के भवंस मेहता महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसके गांव से कॉलेज की दूरी लगभग 20 किमी है। वह प्रतिदिन अपने गांव की तरफ से होकर आने वाली बस से कॉलेज जाती थी। बस के आने-जाने के समय की जानकारी न होने के चलते उसके परिजनों ने चालक का मोबाइल नंबर ले लिया।



छात्रा मोबाइल पर फोन कर चालक से बस के आने का समय पूछ लेती थी। कुछ दिन के बाद चालक अपनी तरफ से फोन कर अश्लील बातें करने लगा। हालांकि छात्रा टाल मटोल कर फोन काट देती थी। धीरे-धीरे चालक छात्रा से बस में भी छेड़छाड़ करने लगा। वह जबरन छात्रा को अपने पास वाली सीट पर बैठने की कोशिश करने लगा।


जब चालक की हरकतें बढ़ने लगीं तो छात्रा ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। छात्रा के परिजनों ने जब इसकी शिकायत की तो चालक उन्हें धमकी देने लगा। इस पर पीड़िता के परिजनों ने 4 दिसम्बर को मंझनपुर कोतवाली में तहरीर दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगले दिन उन्होंने ने एएसपी अशोक कुमार से शिकायत की।



इसके बाद भी जब न्याय की उम्मीद नहीं दिखी तो पीड़िता ने परिजनों के साथ सोमवार को एसपी अभिनंदन से शिकायत की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंझनपुर कोतवाल को आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया है। उधर चालक की हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया है। इस घटना से कॉलेज प्रशासन भी स्तब्ध है।