देवरिया, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एकौना थानाक्षेत्र में एक 17 वर्षीय किशोरी ने गांव के ही युवक से तंग आकर अपने आपको आग के हवाले कर दिया। बता दें कि ये घटना 22 जुलाई की है। आरोपी युवक ने किशोरी को अहमदाबाद से फोन पर धमकी दी थी कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह उसके घरवालों को जान से मार देगा।
मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग
फोन आने के कुछ ही देर बाद ही किशोरी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जब तक घर के लोग बचाने के लिए भागे तब तक वह बुरी तरह जल चुकी थी। परिवार वाले किशोरी को लेकर देवरिया जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 23 जुलाई की रात किशोरी को मौत हो गई।
पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि आरोपी पिछले एक साल से लगातार छात्रा को परेशान कर रहा था। छात्रा के परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को रफादफा कर दिया था। मामला शांत होने के बाद आरोपी युवक अहमदाबाद चला गया और वहां से फोन पर धमकी देने लगा कि अगर उससे शादी नहीं की तो वह उसे बदनाम कर देगा और घरवालों को मार देगा।
धमकी देता था आरोपी
छात्रा के बाबा ने बताया कि एक साल पहले आरोपी युवक ने पुलिस के सामने कुछ न करने की बात कही थी लेकिन वह नहीं माना। छात्रा की मां ने बताया कि आरोपी युवक हमेशा धमकी देता था कि उसका बड़ा भाई भी एक लड़की को लेकर भाग गया और कोई कुछ नहीं कर पाया। मामले में पुलिस अधिकारी बताया कि लड़का शादी के लिए तरह-तरह की बात करता था जिसमें तंग आकर छात्रा ने खुद को आग लगा ली, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।